पुष्पा बना दूल्हा, वरमाला के टाइम बोला ‘मैं झुकेगा नहीं’, लोग बोले- शादी के बाद पूरी लाइफ झुकेगा
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ इन दिनों बहुत सुर्खियां बटोर रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा का जलवा बरकरार है। फिल्म के गाने, कहानी से लेकर डायलॉग्स तक दर्शकों को इसमें सबकुछ पसंद आया है। पुष्पा फिल्म के डायलॉग सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हो रहे हैं। लोग इन पर रील्स और वीडियोज बना रहे हैं।
दूल्हे ने शादी में बोला पुष्पा का डायलॉग
पुष्पा की दीवानगी पर शादी ब्याह में भी देखने को मिल रही है। इसका ताजा उदाहरण इन दिनों एक वीडियो के रूप में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दूल्हा वरमाला के समय पुष्पा का फेमस डायलॉग “मैं झुकेगा नहीं” बोलते नजर आ रहा है। दूल्हे की ये डायलॉग बोलने की टाइमिंग भी बड़ी जबरदस्त है। वह इस डायलॉग को तब बोलत है जब दुल्हन उसे वरमाला पहनने वाली होती है।
वरमाला के समय कहा “मैं झुकेगा नहीं”
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन ढेर सारे मेहमानों के बीच खड़े हैं। वरमाला का कार्यक्रम स्टार्ट ही होने वाला है। दुल्हन के हाथ में वरमाला है जिसे वह दूल्हे को पहनना चाहती है। हालांकि ऐसा करने में उसे बड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। दुल्हन जैसे ही दूल्हे को वरमाला डालने के लिए आगे बढ़ती है, दूल्हा पुष्पा का पॉपुलर डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं’ बोलता है।
लोग बोले- शादी के बाद पूरी लाइफ झुकेगा
दूल्हा इस डायलॉग को बोलने के साथ-साथ पुष्पा की एक्टिंग भी करता है। उसका ये स्टाइल देख वहाँ मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर instantbollywood नाम के एकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोगों को दूल्हे का स्टाइल बड़ा पसंद आ रहा है। वे वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा “सारे दूल्हे फिल्म ‘पुष्पा’ देखने के बाद।” वहीं दूसरे ने लिखा “बेटा तेरे को शादी के बाद पूरी लाइफ झुकना पड़ेगा।” फिर एक कमेंट आता है “4 दिन बाद ये श्रीवल्ली श्रीवल्ली करते घुमेगा।” वहीं एक शख्स कहता है “पुष्पा का बुखार अब शादियों में भी फैल गया है।” कुल मिलाकर सभी को ये वीडियो पसंद आ रहा है।
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वैसे आप लोगों को दूल्हे का यह स्टाइल कैसा लगा हमे कमेंट कर जरूर बताएं। साथ ही वीडियो पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों संग शेयर करना न भूले। खासकर उस लड़के के साथ साझा करें जिसकी शादी होने वाली है। ताकि वह भी अपनी शादी में ऐसा मजेदार मोमेंट क्रीऐट कर सके।