अमिताभ का बेटा होना के बावजूद LIC एजेंट थे अभिषेक बच्चन, बर्थ सर्टिफिकेट पर है अनोखा नाम
अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) बॉलीवुड में एक बड़ा नाम है। लेकिन उनका बेटा अभिषेक बच्चन (Abhishek bachchan) इंडस्ट्री में पिता जैसा मुकाम हासिल नहीं कर सका। अभिषेक को इंडस्ट्री में खुद को साबित करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी। आज 5 फरवरी अभिषेक (Abhishek Bachchan Birthday) अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं।
फिल्मों में आसान नहीं था अभिषेक का सफर
अभिषेक बच्चन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2000 में रिफ्यूजी फिल्म से की थी। हालांकि ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इसके बाद अभिषेक और भी कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन अधिकतर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर हार का मुंह ही देखा। उन्हें 4 सालों में 17 फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा। हालांकि अभिषेक ने हार नहीं मानी और खुद को साबित करने की लड़ाई लड़ते रहे।
खुद को किया चैलेंज
अभिषेक के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये थी कि लोग उनकी तुलना अक्सर पिता अमिताभ बच्चन से करते थे। हालांकि अभिषेक ने खुद में कई बदलाव लाए। उन्होंने अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर कई चैलेंजिंग रोल किए। युवा, गुरू, पा, धूम, दोस्ताना और हाल ही में आई बॉब बिस्वास कुछ ऐसी फिल्में हैं जिसमें अभिषेक ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
गाना गाने में भी है माहिर
फिल्म पा के चलते उनका नाम गिनिज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। इस फिल्म में वे अपने रियल लाइफ पिता अमिताभ के पिता बने थे। अभिषेक को सिंगिंग का भी बड़ा शौक है। साल 2005 में रिलीज हुई ब्लफमास्टर में उन्होंने एक रैप सॉन्ग भी गाया था। एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा उन्हें अलग-अलग देशों के बोर्डिंग कार्ड एकत्रित करने का भी शौक है।
जन्म प्रमाण पत्र में है ये नाम
बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि अभिषेक बच्चन के जन्म प्रमाण पत्र में उनका नाम कुछ और लिखा हुआ है। दरअसल बर्थ सर्टिफिकेट में उनका नाम ‘बाबा बच्चन’ है। अभिषेक जब छोटे थे तो उन्हें डिस्लेक्सिया (Dyslexia) नामक बीमारी थी। इस बीमारी में बच्चे पढ़ने, लिखने और बोलने में दिक्कतें महसूस करते हैं। हालांकि अभिषेक ने अपनी बीमारी पर काबू पाने के लिए बहुत मेहनत की। आज वे इस बीमारी से मुक्त हैं।
फिल्मों में आने से पहले थे LIC एजेंट
आपको जान हैरानी होगी कि अमिताभ जैसे बड़े सितारें का बेटा होने के बावजूद अभिषेक ने एलआईसी एजेंट की जॉब की थी। हालांकि बाद में उन्होंने फिल्मों में आने का मन बना लिया था। अभिषेक को बचपन से डांस करना पसंद था। कहते हैं कि अमिताभ बच्चन की डॉन फिल्म का आइकॉनिक गाना ‘खईके पान बनारस वाला’ में जो डांस स्टेप्स थे वह अभिषेक बच्चन के बचपन से कॉपी किए गए थे। वे बचपन में खेल-खेल में बहुत नाच गाना किया करते थे।