नमक जुटा लें, 7 मार्च के बाद मोदी-योगी को नमक समेत जमीन मे गाड़ दें- कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल
जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान करीब आ रहा है, नेताओं की बयानबाजी सभी सीमाएं तोड़ने लगी हैं। गर्मी और चर्बी वाले बयान के बाद अब एक कांग्रेस नेता ने ऐसा बयान दिया है जिसके बाद बीजेपी भड़क गई है। इस कांग्रेस नेता ने कहा है कि नमक जुटा लें और 7 मार्च के बाद मोदी-योगी को नमक के साथ जमीन में गाड़ दें। कांग्रेस नेता के ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है। कौन हैं ये कांग्रेस नेता आपको आगे बताते हैं-
ये है वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता अजय राय। अजय राय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीएम मोदी और योगी को 7 मार्च के बाद नमक के साथ जमीन में गाड़ने की बात कहते हुए दिख रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। चुनाव आयोग ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
दरअसल अजय राय योगी सरकार की ओर से राशन में मुफ्त दिए जा रहे नमक की खराब क्वालिटी की बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा, ”उस नमक को इकट्ठा करके रखें, 7 मार्च के बाद मोदी-योगी को जमीन में उसके साथ गाड़ने के काम आएगा। उस नमक की सही उपयोगिता वही होगी।” अजय राय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी यूनिट ने चुनाव आयोग को अजय राय के खिलाफ शिकायत दी है। बयान पर विवाद बढ़ते देख कांग्रेस नेता ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। वह योगी और मोदी को सत्ता से हटाने की बात कह रहे थे। अजय राय को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वाराणसी की पिंडरा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।