Bollywood

एक-दो नहीं चार-चार मर्दों संग था अमृता सिंह का रिश्ता, एक के लिए तो मां से भी लड़ गई लेकिन…’

अमृता सिंह: पहले टूटी सगाई, फिर 13 साल बड़े एक्टर से अफ़ेयर, 12 साल छोटे मर्द से शादी और तलाक मां के कारण इस दिग्गज़ की पत्नी नहीं बन सकी अमृता, 13 साल बड़े एक्टर संग अफ़ेयर से मचाया बवाल सैफ अली खान की पूर्व पत्नी अमृता सिंह ने सैफ से साल 1991 में प्रेम विवाह किया था लेकिन इससे पहले अमृता के कई अफेयर भी रहे थे. amrita singh and saif ali khan

बता दें कि एक समय अमृता सिंह दिग्गज़ औरत दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के प्यार में पागल थीं. वो भी तब जब विनोद खन्ना तलाकशुदा थे. लेकिन फिर भी दोनों ने प्यार किया हालांकि विनोद और अमृता की प्रेम कहानी पूरी नहीं हो सकी. इसका कारण थी अमृता सिंह की मां. amrita singh and vinod khanna

फिल्म बटवारा में विनोद खन्ना और अमृता सिंह ने साथ काम किया था. साथ काम करने के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी. जेपी दत्ता द्वारा नर्देशित यह फिल्म 14 जुलाई 1989 को प्रदर्शित हुई थी. अमृता सिंह विनोद खन्ना को अपना दिल दे बैठी थीं. लेकिन दोनों के बीच के रिश्ते में दरार बनी अमृता सिंह की मां. amrita singh and vinod khanna अमृता सिंह विनोद और अमृता के रिश्ते से ख़ुश नहीं थी. इसके दो बड़े कारण भी रहे. एक तो दोनों के बीच उम्र में काफी अंतर था. अमृता विनोद से करीब 13 साल छोटी थी. जबकि दूसरा कारण विनोद का तलाकशुदा होना बताया जाता है. विनोद ने पहली शादी साल 1971 में गीतांजली खन्ना से की थी और साल 1985 में दोनों अलग हो गए थे. amrita singh and vinod khanna पत्नी से तलाक लेने के बाद तलाकशुदा विनोद खन्ना का दिल खुद से 13 साल छोटी अमृता के लिए डोला. अमृता और विनोद ने बिना किसी बात की परवाह के प्रेम किया लेकिन दूसरी ओर दोनों को अलग करने के लिए अमृता की मां ने पॉलिटिकल कनेक्शन तक का उपयोग किया. ऐसे में आखिरकार दोनों को अलग होना ही पड़ा. दोनों न चाहते हुए भी अलग हो गए. amrita singh and vinod khanna सैफ संग शादी और विनोद खन्ना से अफ़ेयर से पहले अमृता के जीवन में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री आए थे. रवि शास्त्री और अमृता के अफ़ेयर ने उस दौरान ख़ूब सुर्खियां बटोरी थी. दोनों अपने रिश्ते को लेकर बहुत गंभीर थे. amrita singh and ravi shastri दोनों ने सगाई भी कर ली थी लेकिन बात शादी के मंडप तक नहीं पहुंच पाई थी. बताया जाता है कि रवि चाहते थे कि शादी के बाद अमृता अपना घर-परिवार संभाले जबकि अमृता इसके ख़िलाफ़ थी. ऐसे में दोनों का रिश्ता टूट गया. amrita singh and ravi shastri अमृता ने अपने करियर का आगाज साल 1983 में सनी देओल के साथ फिल्म ‘बेताब’ से किया था और ऐसी ख़बरें भी आई थी कि सनी देओल और अमृता सिंह भी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से प्यार करने लगे थे.  लेकिन दोनों का रिश्ता किसी मंजिल तक नहीं पहुंच सका. amrita singh and sunny deol

Back to top button