जिस एक्ट्रेस के सबसे बड़े फैन थे अमिताभ उसी ने जड़ दिया उन्हें जोरदार तमाचा, सब रह गए हक्के-बक्के
गुजरे दौर की लोकप्रिय अदाकारा वहीदा रहमान 84 साल की हो गई हैं. वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 को तमिलनाडु के चेंगलपट्टू शहर में हुआ था. वहीदा रहमान ने हिंदी सिनेमा में अच्छा ख़ासा नाम कमाया है. अभिनेत्री के पिता का नाम मोहम्मद अब्दुर रहमान और मां का नाम मुमताज़ बेग़म था.
84 वर्षीय वहीदा ने फ़िल्मी दुनिया में 50 और 60 के दशक में बड़ा नाम कमाया. वे कमाल की अदाकारा तो रही ही वहीं वे अपने जमाने में काफी ख़ूबसूरत भी थीं. बताया जाता है कि बचपन से ही वहीदा का झुकाव और लगाव संगीत और नृत्य की ओर था. उनकी किस्मत में अभिनेत्री बनना लिखा हुआ था लेकिन वे डॉक्टर बनने के सपने देखा करती थीं.
नहीं बन पाई डॉक्टर…
वहीदा चाहे संगीत और नृत्य में रूचि रखती थी लेकिन वे डॉक्टर बनना चाहती थी हालांकि उनकी किस्मत में तो हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री बनना लिखा हुआ था. बता दें कि उनका बचपन तंगहाली में गुजरा है और पैसों के अभाव में भी उनका डॉक्टर बनने का सपना साकार नहीं हो सका.
आर्थिक परेशानियों को देखते हुए वहीदा ने अपने जेहन से डॉक्टर बनने का सपना निकाल दिया और आ गई हिंदी सिनेमा में अभिनत्री बनने. वहीदा ने अपने जमाने के बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस किया और हिंदी सिनेमा की एक शानदार अदाकारा कहलाई.
वहीदा ने अपनी अदाकारी और ख़ूबसूरती से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है वहीं उनके फैन थे खुद हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े अभिनेता अमिताभ बच्चन भी थे. जिन अमिताभ बच्चन को दुनिया इतना प्यार और सम्मान देती है वे खुद वहीदा रहमान पर फ़िदा थे. आज हम आपको इन दोनों कलाकारों से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बता रहे हैं जब वहीदा ने सबके सामने बिग बी को थप्पड़ जड़ दिया था.
जिस किस्से के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो किस्सा फिल्म ‘रेश्मा और शेरा’ से जुड़ा हुआ है. यह फिल्म साल 1971 में आई थी. इस फिल्म में वहीदा और बिग बी के साथ सुनील दत्त, विनोद खन्ना, राखी गुलजार, अमरीश पुरी, रंजीत आदि ने भी काम किया था.
सुनील दत्त फिल्म के निर्देशक भी थे. फिल्म में एक सीन में वहीदा को अमिताभ को थप्पड़ जड़ना था. ऐसे में शूट से ठीक पहले वहीदा ने मजाकिया लहजे में बिग बी से कहा था कि तैयार रहना मैं आपको जोरदार थप्पड़ लगाने वाली हूं. वहीं जब शूटिंग हुई तो सच में वहीदा ने अमिताभ को सेट पर सबके सामने एक जोरदार तमाचा रसीद कर दिया था.
वहीदा ने बिग बी को जो बात मजाक में कही थी वो सच हो गई. लेकिन एक्ट्रेस ने यह जानबूझकर नहीं किया था. सीन शूट होने के बाद बिग बी वहीदा के पास आए और उनसे कहा कि, ‘वहीदा जी काफी अच्छा था’. बता दें कि इस किस्से का ख़ुलासा खुद वहीदा भी कपिल शर्मा के शो पर कर चुकी है.
पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित हो चुकीं वहीदा…
वहीदा रहमान ने कई फिल्मों में काम किया है. वहीदा को उनके सिनेमा में दिए गए बेहतरीन योगदान के लिए भारत सरकार पद्मश्री और पद्मभूषण जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित कर चुकी हैं.