तलाक के बाद पहली बार विदेश में हुई थी सैफ और अमृता की मुलाक़ात, जानिये क्या हुई थी बातें
अभिनेता सैफ अली खान जितने चर्चा में अपनी अदाकारी और फिल्मों को लेकर नहीं रहे है उससे अधिक उन्होंने चर्चाएं अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर बटोरी है. सैफ अली खान ने दो शादियां की है और उनकी दोनों ही शादियां बड़ी और लोकप्रिय अभिनेत्रियों से हुई है.
सैफ अली खान भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी और अपने दौर की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर के बेटे हैं. सैफ अली ने हिंदी सिनेमा में कदम रखने से पहले ही शादी कर ली थी. सैफ जानी-मानी अभिनेत्री अमृता सिंह के प्यार में पागल थे. अमृता ने 80 और 90 के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया है.
सैफ अली खान की जब अमृता से शादी हुई थी तब उनकी उम्र महज 20 साल थी. वहीं अमृता इस दौरान 32 साल की थीं. बता दें कि सैफ और अमृता ने धर्म की दीवारों को तोड़कर एक दूजे का होने का फ़ैसला किया था. सैफ जहां मुस्लिम है तो वहीं अमृता सिख धर्म से संबंध रखती है.
सैफ और अमृता एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और दोनों ने एक होने के लिए धर्म की चिंता भी नहीं की. अलग-अलग धर्म से होने के कारण और दोनों के बीच उम्र में 12 साल क अंतर के चलते दोनों की शादी आसान नहीं थी हालांकि अंत में कपल का प्यार जीत गया. साल 1991 में दोनों कलाकारों ने शादी कर ली थी.
शादी के बाद सैफ और अमृता दो बच्चों के माता-पिता बने. कपल की बेटी का नाम सारा अली खान है जो कि हिंदी सिनेमा की उभरती हुई अभिनेत्री हैं. वहीं कपल के बेटे का नाम इब्राहिम अली खान है. सैफ और अमृता के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन शादी के 13 बाद आखिरकार दोनों अलग हो गए.
दरअसल सैफ और अमृता की 13 साल की शादी साल 2004 में टूट गई थी. दोनों कलाकारों ने साल 2004 में तलाक ले लिया था. दोनों की शादी जितनी चर्चा में रही थी कपल का तलाक भी उतना ही सुर्ख़ियों में रहा. तलाक के बाद दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम की कस्टडी अमृता सिंह को मिली थी.
सैफ संग तलाक लेने के बाद अमृता ने दूसरी शादी नहीं की. उन्होंने अपने बच्चों की बेहतर परवरिश के कारण इस ख़याल को भी त्याग दिया था. वहीं साल 2012 में सैफ अली ने दूसरी शादी करीना कपूर से की थी. लेकिन हम आपको यह बताने जा रहे है कि आखिर सैफ और अमृता तलाक के बाद पहली बार कहां मिले थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों कलाकारों की तलाक के बाद पहली मुलाक़ात अमेरिका के कोलंबिया में हुई थी. दोनों का यहां मिलने का कारण उनकी बेटी सारा अली खान थी. बता दें कि दोनों कोलंबिया में अपनी बेटी को पढ़ाई के छोड़ने के लिए आए थे. सारा ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है.
एक साक्षात्कार में सारा ने इस बारे में बात करते हुए बताया था कि, ”मैं कॉलेज जा रही थी, मेरी मां मुझे वहां ड्रॉप करने आई हुई थीं और अब्बा भी वहां आए थे, वो एक बेहतरीन समय था.
मेरी मां, मेरा रूम सेट कर रही थीं और अब्बा लैम्प में बल्ब लगा रहे थे, वो यादगार पल थे”. सारा ने साक्षात्कार में इस बात की जानकारी भी दी थी कि वे पिता सैफ के साथ रात का खाना खा रही थी और उसी समय अभिनेत्री ने अपनी मां अमृता को भी बुला लिया था.