बिग बॉस में 40 लाख जीतने वाली तेजस्वी है करोड़ों रुपये की मालकिन, सऊदी अरब से है ख़ास रिश्ता
रविवार (30 जनवरी) को बिग बॉस 15 का समापन हो गया. बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश रही. वहीं प्रतीक सहजपाल ने दूसरा स्थान हासिल किया. जबकि करण कुंद्रा को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. बता दें कि शुरू से ही तेजस्वी शो जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी और जैसे-जैसे शो का ग्रैंड फिनाले नजदीक आ रहा था तेजस्वी के नाम की दावेदारी और मजबूत होते जा रही थी.
रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले सोशल मीडिया पर भी तेजस्वी को फैंस ने विजेता बता दिया था और उनके नाम पर मुहर लगा दी थी. वहीं जब सलमान खान ने विजेता के नाम का ऐलान किया तो वो नाम भी तेजस्वी का ही था. तेजस्वी विजेता बनने के बाद बिग बॉस की चमचमाती हुई ट्रॉफी और 40 लाख रूपये की इनामी राशि अपने घर ले गई.
बिग बॉस विजेता बनने के बाद से तेजस्वी प्रकाश लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है. उनके नाम की हर ओर चर्चा हो रही है. बता दें कि बिग बॉस में आने से पहले ही तेजस्वी लोकप्रिय थी लेकिन बिग बॉस 15 का खिताब अपने नाम करने के बाद अब उनकी लोकप्रियता में और अधिक इजाफा हो गया है.
तेजस्वी प्रकश लगातार सुर्ख़ियों में हैं. फैंस उनके बारे में अधिक से अधिक जाना चाह रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको तेजस्वी की कुल संपत्ति के साथ ही उनसे जुड़ी कुछ और ख़ास बातों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए एक नजर डाल लेते है कि बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश आखिर कितनी सम्पत्ति की मालकिन हैं.
बिग बॉस में एक सप्ताह की फीस थी 10 लाख…
सबसे पहले जान लेते है कि बिग बॉस के घर में रहने के दौरान तेजस्वी को कितने पैसे मिलते थे. जानकारी के मुताबिक़ तेजस्वी को बिग बॉस में एक सप्ताह की रकम 10 लाख रूपये दी जाती थी और विजेता बनने पर वे 40 लाख रूपये की राशि जीतकर गई है.
तेजस्वी प्रकाश की कुल संपत्ति…
बात तेजस्वी की कुल सम्पत्ति की करें तो वे करोड़ों रूपये की सम्पत्ति की मालकिन हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास 11 से 15 करोड़ रूपये की संपत्ति है.
बता दें कि 28 वर्षीय तेजस्वी का जन्म 10 जून 1993 को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था. उनका पूरा नाम तेजस्वी प्रकाश वयंगंकर है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में मॉडल के रूप में की थी. वहीं साल 2012 में ही उन्होंने छोटे पर्दे पर अपने कदम रख दिए थे. वे इस दौरान टीवी शो ‘2612’ में नजर आई थी.
तेजस्वी ने इसके बाद साल 2013 में धारावाहिक ‘संस्कार-धरोहर अपनों की’ में काम किया. लेकिन उन्हें असली पहचान मिली ‘स्वरागिनी- जोड़े रिश्तों के सुर’ से. इसके बाद उन्होंने ‘पहरेदार पिया की’ में काम किया. इसमें वे 18 साल की लड़की के रोल में थी और 9 साल के लड़के संग उन्होंने रोमांस किया था. इस शो पर काफी विवाद भी हुआ था और बाद वे यह बंद हो गया. तेजस्वी ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ में भी काम कर चुकी हैं.
टीवी पर धारावाहिकों के अलावा तेजस्वी ने कई रियलिटी शो ओर कॉमेडी शो में भी काम किया है. दर्शकों ने उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 10’, ‘किचन चैंपियन 5’, ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ जैसे शोज में देखा है.
तेजस्वी छोटे पर्दे की एक जानी-मानी ओर खूबसूरत अभिनेत्री हैं. उन्होंने ढेरों धारावाहिकों ओर रिलयलिटी शो एवं कॉमेडी शो के साथ ही कई म्यूजिक वीडियो ओर वेब सीरीज में भी अपना जलवा बिखेरा है.