Trending

घर में चीटियों ने मचा रखा है आतंक तो अपनाये यह 5 घरेलु उपाय, हमेशा के लिए पाएं निजात

अक्सर घरों में चीटियों को बुलाने के लिए किसी दावत देने की जरूरत नहीं होती है। जी हाँ विशेषकर गर्मियों में ये घरो में अपने आप आ जाती है और इसे देखकर हम और आप सभी खूब परेशान भी होते है। इतना ही नहीं घरों में ये चींटियां बहुत उपद्रव भी करती हैं। आइए ऐसे में इन चीटियों से छुटकारा पाने के लिए जानें कुछ घरेलू नुस्खों के बारें में…

चॉक…

चींटियों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपायों में से एक चाक का उपयोग है। बता दें कि चाक में कैल्शियम कार्बोनेट होता है, जो चींटियों को दूर रखने में मदद करता है। ऐसे में अगर आप चींटियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप चाक का इस्तेमाल कर सकते हैं।


काली मिर्च पाउडर…

How to Get Rid of Ants

बता दें कि चींटियों से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद काली मिर्च पाउडर भी कर सकता है, क्योंकि काली मिर्च या मिर्च से चींटियां नफरत करती हैं। आप काली मिर्च और पानी का घोल भी बना सकते हैं और चींटी से प्रभावित क्षेत्र में स्प्रे कर सकते हैं।

नींबू…

How to Get Rid of Ants

नींबू की तेज गंध से भी चींटियां दूर भागती हैं। ऐसे में अगर आपको घर में कहीं चींटियां दिखें, तो उस जगह नींबू का रस या छिलके डाल सकते हैं।

नमक…

इसके अलावा आप चींटियों से छुटकारा पाने के लिए नमक का भी उपयोग कर सकते हैं और जिस हिस्से में चीटियां हो, वहां पर आप नमक डाल सकते हैं।

संतरे…

How to Get Rid of Ants

आप संतरे की मदद से भी चींटियों को घर से भगा सकते हैं। बता दें कि एक कप गर्म पानी और कुछ संतरे के छिलके का पेस्ट बनाएं, जो चींटियों से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेगा।

विनेगर..

इसके अलावा बता दें कि चींटियों से आप परेशान हैं तो सफेद सिरका भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

सेब का सिरका…

How to Get Rid of Ants

सेब का सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर चीटियों के आने जाने वाले रास्ते पर स्प्रे कर दें या इस पानी से उनके रास्ते पर पोंछा लगा दें। इससे फेरोमोन्स साफ हो जाएंगे, जिससे चीटियां खाने तक नहीं पहुंच पाएगी। उसके बाद कम से कम एक हफ्ते तक चीटियां उस जगह की ओर नहीं जाएंगी।

दालचीनी…

How to Get Rid of Ants

आख़िर में बता दें कि दालचीनी के प्रयोग से भी घर से चींटियां दूर की जा सकती है और इसके लिए दालचीनी एक प्रभावी विकल्प हो सकता है, क्योंकि चींटी दालचीनी की गंध बर्दाश्त नहीं कर पाती और घर से दूर भाग जाती हैं।

Back to top button