14 की उम्र में एक दिन के 70 रु कमाते थे कपिल, अब है 250 करोड़ के मालिक, ऐसे थे संघर्ष के दिन
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भारत में तो अपनी बड़ी और ख़ास पहचान बनाई ही है वहीं वे विदेशों में भी काफी लोकप्रिय है. आज कपिल शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अपनी कॉमेडी से देश-दुनिया को हंसाने गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है.
कपिल शर्मा की लोकप्रियता और उनकी सफ़लता एवं रईसी के बारे में तो सभी जानते हैं हालांकि उनके संघर्ष के बारे में कम ही लोगों को पता है. कभी वे भी एक आम आदमी की तरह जीवन जीते थे और उनकी कमाई भी बेहद कम थी. आइए आज आपको कपिल शर्मा से जुड़ी कुछ ख़ास बातों और उनके संघर्ष के दिनों के बारे में बताते हैं.
कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1980 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उनके पिता का नाम जितेंद्र कुमार था और उनकी मां का नाम जनक रानी है. कपिल शर्मा ने छोटी उम्र में ही पैसे कमाने के लिए काम करना शुरु कर दिया था. वे जब महज 14 से 15 साल के थे तब ही उन्होंने कपड़े की मिल में काम किया था. इसके बाद उन्होंने पीसीओ में नौकरी भी की थी.
कभी दिन के कमाते थे 70 रुपये…
हाल ही में कपिल शर्मा ने एक साक्षात्कार में हिस्सा लिया था. इस साक्षात्कार में उन्होंने अपने पुराने और संघर्ष के दिनों को याद किया. कपिल ने खुलासा करते हुए यह स्वीकार किया कि वे कभी कपड़े की मिल में काम करते थे. उन्होंने पैसों के लिए कपड़ा मिल में काम किया था. इस दौरान उन्हें एक दिन के 70 से 80 रुपये तक मिलते थे.
मजबूरी में नहीं खुद के लिए किया काम..
बता दें कि कपिल के पिता पुलिस की नौकरी करते थे. हालांकि फिर भी कपिल ने कपड़ा मिल में काम किया. ऐसा उन्होंने मजबूरी में
नहीं बल्कि खुद के लिए किया था.
कपिल ने अपने साक्षात्कार में बताया कि उन्होंने कुछ माह तक मिल में काम किया था और फिर इसके बाद उन्होंने जो पैसे मिलते थे उससे म्यूजिक सिस्टम खरीदा था.
अब एक दिन की कमाई लाखों और महीने की कमाई करोड़ों में…
कपिल शर्मा का अतीत चाहे जो कुछ भी रहा हों हालांकि उनका वर्तमान किसी राजा की तरह है. वे आज एक दिन के लाखों रुपये कमा लेते हैं. वहीं उनकी एक माह की कमाई 3 करोड़ रुपये है.
250 करोड़ रुपये से अधिक है कुल संपत्ति..
अब बात कपिल शर्मा की कुल संपत्ति की करें तो वो भी होश उड़ाने वाली है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कपिल शर्मा 250 करोड़ रुपये से भी अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. वे कमाई के मामले में बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ते हैं.
कपिल शर्मा मुंबई में आलीशान घर के मालिक भी हैं. कपिल के मुंबई वाले घर की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है. यहां वे अपनी मां, पत्नी गिन्नी चतरथ और बच्चों के साथ रहते हैं.
मुंबई के अलावा कपिल के पास पंजाब में भी एक शानदार घर है. जसी फार्महाउस की तरह तैयार किया गया है. कपिल यहां भी कई बार समय बिताने आए हैं.
कपिल के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास 1.20 करोड़ रुपये कीमत की मर्सिडीज बेंज एस क्लास (Mercedes Benz S Class), लगभग 60 लाख रुपये कीमत की रेंज रोवर (Range rover), 77 लाख रुपये कीमत की Volvo XC90 जैसी लग्जरी कारें और Royal Enfield Bullet 500 जैसी बाइक है.
इनके अलावा कपिल के एक बेहद ख़ूबसूरत और लग्जरी वैनिटी वैन भी है जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जाती है.
बता दें कि कपिल अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से दर्शकों का ख़ूब मनोरंज करते हैं. उन्हें एक एपिसोड के 80 से 90 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं अब नेटफ्लिक्स पर उनका नया शो भी शुरु हो गया है.