इस कारण आमिर को फूटी आंख नहीं सुहाते थे सलमान, खाई थी कभी साथ काम न करने की कसम
सलमान खान वर्तमान में बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं। सलमान को इंडस्ट्री में काम करते हुए तीन दशक हो गए हैं। इतने सालों में भाईजान ने अपनी फैन फॉलोइंग को एक अलग ही ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। आज वे इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर हैं। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 100 करोड़ का बिजनेस करती है।
सलमान अब इतने बड़े स्टार बन चुके हैं कि हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है। एक समय था जब बॉलीवुड में तीन खानों सलमान, शाहरुख और आमिर का राज था। सलमान और शाहरुख एक साथ काम कर चुके हैं। वहीं आमिर खान और सलमान खान को भी हम 1994 में आई फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में साथ काम कर चुके हैं।
आमिर ने खाई थी सलमान संग काम न करने की कसम
लेकिन क्या आप ने कभी सोचा कि इस फिल्म के बाद कभी आमिर खान और सलमान खान साथ क्यों नहीं दिखे? दरअसल ‘अंदाज अपना अपना’ में काम करने के बाद आमिर खान ने कसम खाई थी कि वह दोबारा सलमान के साथ काम नहीं करेंगे। इस फिल्म के बाद आमिर को सलमान से चिढ़ छूटने लगी थी। वे तब सलमान को कोई खास पसंद नहीं करते थे।
पसंद नहीं आया था सलमान का एटीट्यूड
सलमान से प्रति अपनी नफरत का खुलासा खुद आमिर खान ने नेशनल टीवी पर किया था। दरअसल आमिर एक बार करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में गए थे। यहां उन्होंने सलमान खान के व्यवहार पर खुलकर चर्चा की थी।
उन्होंने शो में बताया कि “अंदाज अपना अपना में सलमान के साथ काम करने का मेरा अनुभव कुछ खास अच्छा नहीं। मैं सलमान को कुछ खास पसंद नहीं करता था। मुझे सलमान का एटीट्यूड बिल्कुल भी पसंद नहीं था।”
सलमान के रुड व्यवहार से चिढ़ते थे आमिर
आमिर ने आगे बताया कि “सलमान के साथ काम करते हुए मुझे महसूस हुआ कि उनका व्यवहार काफी रुड है। वह वक्त के भी पक्के नहीं है। हमेशा शूटिंग पर लेट पहुंचते हैं। इसलिए मैंने फैसला लिया था कि मैं दोबारा उनके साथ कभी काम नहीं करूंगा।”
फिर ऐसे बने जिगरी दोस्त
वैसे बता दें कि वर्तमान में आमिर और सलमान बहुत अच्छे दोस्त हैं। बल्कि जब 2002 में आमिर पत्नी रीना दत्ता के साथ तलाक के बाद बुरे वक्त से गुजर रहे थे तो सलमान ने ही उन्हें इमोशनल सपोर्ट दिया था। तब से वे जिगरी दोस्त बन गए थे।
फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में सलमान और आमिर की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। ये फिल्म रिलीज के समय इतनी हिट नहीं हुई थी। तब ये दर्शकों को समझ नहीं आई थी। कहते हैं कि ये समय से पहले आ गई थी। तब के दर्शक इस तरह की फिल्म के लिए रेडी नहीं थे। हालांकि बाद में इस फिल्म को बहुत लोकप्रियता मिली।
अब फैंस बस इसी बात का इंतजार कर रहे हैं कि काश उन्हें एक बार फिर आमिर खान और सलमान खान को साथ में देखने का मौका मिल जाए। हालांकि इसके चांस अब बहुत कम ही है।