खुली जिप्सी पर डांस करती हुई दुल्हन पहुंची दूल्हे के घर, भोपाल की सड़कों पर निकली अनोखी बारात…
भोपाल (एमपी)! अक्सर जब हम शादी- ब्याह की बात करते हैं या शादी-ब्याह में हिस्सा लेते हैं, तो देखते हैं कि अमूमन दूल्हा ही दुल्हन के घर बारात लेकर जाता है। लेकिन अब भोपाल से जो खबर निकलकर आ रही है। उसमें एक लड़की बारात लेकर लड़के के घर पहुंच जाती है। आइए ऐसे में जानते हैं कि इसके पीछे क्या है वजह..
बता दें कि भोपाल में एक दुल्हन ने बारात निकाली और ससुराल दूल्हे को लेने जा पहुंची। ऐसे में पहली बार आप यह सुनकर अचरज में पड़ सकते हैं, लेकिन बता दें कि इस बारात के पीछे अपनी एक वजह है। वहीं मालूम हो कि यह मामला बैरागढ़ इलाके का है। जहाँ एक आईटी प्रोफेशनल लड़की की बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो जिप्सी के बोनट पर सवार हुईं दिख रही है और बाजे गाजे के साथ बारात लेकर अपने ससुराल जा पहुंची।
मालूम हो कि बेटी की इच्छा पूरी करने के लिए भोपाल के एक पिता ने ये अनोखी बारात निकाली। ऐसे में दूल्हे की बारात नहीं निकली और दुल्हन बारात लेकर शादीस्थल तक पहुंची। वहीं रस्ते भर बचपन की इच्छा पूरी होने पर दुल्हन ने खुली गाड़ी में डांस किया और अपनी ख़ुशी का इजहार किया।
वहीं बता दें कि भोपाल के संत हिरदाराम नगर में ललवानी परिवार रहता है और दो भाई बहनो के बीच पली-बढ़ी भावना ललवानी की यह बचपन से इच्छा थी कि वो अपनी बारात लेकर दूल्हे के घर जाएंगी। ऐसे में पिता ने समाज की परंपरा से दूर जाते हुए बेटी को बारात ले जाने की इजाजत दी और इसमें ससुराल पक्ष ने भी हामी व्यक्त की।
भोपाल में एक दुल्हन की बारात निकली। बेटी की इच्छा को पूरी करने के लिए पिता ने उसकी बारात निकाली तो दुल्हन ने खुली गाड़ी में नाचकर अपनी खुशी का इजहार किया।#MadhyaPradesh pic.twitter.com/658RtvTB13
— Hindustan (@Live_Hindustan) January 31, 2022
आखिर में बात भावना यानी दुल्हन के पढ़ाई-लिखाई की करें तो उसने एमसीए किया है और उसके बाद से वह इंदौर की एक आईटी कंपनी में नौकरी करती है। बता दें कि ऐसे में भावना ने अपनी दिली इच्छा पूरी करने के लिए करीब एक किलोमीटर तक खुली गाड़ी में बारात निकाली और इस दौरान बाराती महिला-पुरुष पिंक रंग के साफा बांधे थे और दुल्हन कत्थई रंग के लहंगे में सजी हुई थी।