![](https://www.newstrend.news/wp-content/uploads/2022/02/pakistani-tiktok-star-hareem-shah-had-half-done-lip-surgery-1-2-22-1-780x421.jpg)
टिकटॉक स्टार को चढ़ा लीप सर्जरी का भूत, बीच में हुई ऐसी गड़बड़ी, अब आधा सूजा होंठ लेकर घूम रही
बॉलीवुड में हम सभी राखी सावंत को ‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से जानते हैं। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो वहां हरीम शाह (Hareem Shah) को ‘ड्रामा क्वीन’ का टैग मिला हुआ है। हरीम पाकिस्तान में एक सोशल मीडिया स्टार हैं। इसके अलावा वे एक पॉपुलर पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार भी हैं। उनके टिकटॉक पर कई वीडियोज वायलर हो चुके हैं।
28 दिसंबर 1991 को पाकिस्तान के पेशावर में पैदा हुई हरीम शाह 30 साल की हैं। वे आए दिन किस न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। हालांकि इस बार वह जिस कारण चर्चा में है, वह देख आपको हंसी भी आ सकती है और दुख भी हो सकता है। दरअसल हरीम हाल ही में लीप सर्जरी करवाने यूके गई थी। हालांकि अब वे आधी अधूरी लीप सर्जरी के साथ ही घूम रही हैं।
आधी लीप सर्जरी से सूज गए हरीम के होंठ
अपनी इस सिचूऐशन को लेकर हरीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में उनके लिप्स एक तरफ से सूजे हुए दिख रहे हैं। इस लुक में वे बड़ी ही अजीब लग रही हैं। हरीम ने बताया कि यूके में उन्हें आधी लीप सर्जरी के बीच में ही उठना पड़ गया। इसकी वजह पाकिस्तानी एफआईए द्वारा उनके पाकिस्तान में बैंक खाते सील करने का आदेश था।
दरअसल कुछ समय पहल हरीम का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें हरीम शाह ब्रिटिश पाउंड की दो गड्डियों के साथ बैठे हुए देखी गई थी। इन नोटों के बंडल को दिखाते हुए उन्होंने कहा था कि वे पहली बार इतनी बड़ी रकम के साथ वह पाकिस्तान से लंदन आई हैं।
सील हुआ सभी बैंक खाते
उनका यह वीडियो देख एफआईए ने ब्रिटिश पाउंड की गड्डियों वाले उनके एक वीडियो की जांच शुरू कर दी थी। फिर जब हरीम शाह अपनी लीप सर्जरी करवाने लगी तो उन्हें बीच में एक कॉल से पता चला कि एफआईए ने उनके सभी बैंक खाते सील कर दिए हैं। ऐसे मीन उन्हें आधा लिप फिलर करवाने के बाद उसे वैसा ही छोड़ना पड़ा।
पाकिस्तान के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के मुताबिक कोई भी यात्री कितनी भी मात्रा में विदेशी मुद्रा लेकर पाकिस्तान में एंटर हो सकता है। हालांकि उसे बिना अनुमति10 हजार डॉलर से अधिक विदेशी मुद्रा बाहर ले जाने की अनुमति नहीं होती है। बस यही वजह थी कि हरीम के बैंक खातोंको सील कर दिया गया।
अब हरीम अपनी लीप सर्जरी को पूरा करने के लिए लोगों से सोशल मीडिया पर पैसों कि गुहार लगा रही है। उनका वीडियो देख कुछ लोगों को उनकी इस हालत पर दया आ रही है तो वहीं कुछ हंस रहे हैं।
देखें वीडियो-
View this post on Instagram