मायावती को गेस्ट हाउस कांड में राजा भैय्या ने दिखाई थी चप्पल, अब इसकी सच्चाई आईं सामने…
यूपी में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है और सभी दल के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए माहौल बनाने में लगें हुए हैं। वैसे इसी यूपी की राजनीति में एक नाम ऐसा भी है। जो राज-परिवार से ताल्लुक रखने के अलावा राजनीति में भी काफी चर्चित है।
जी हां हम बात कर रहें हैं कुंडा के विधायक राजा भैय्या की। मालूम हो कि राजा भैय्या यूपी की सियासत में अपना एक बड़ा नाम रखते हैं और उनकी पहचान एक ऐसे नेता की है, जिनके बारे में कहा जाता है कि वो अपने क्षेत्र में अपनी समानांतर सरकार चलाते हैं और जनता को न्याय भी उपलब्ध कराते हैं।
वैसे राजा भैय्या एक ऐसी शख्सियत भी हैं। जिनकी यूपी की पूर्व सीएम मायावती के बीच की अदावत किसी से छिपी नहीं है और यह तो हम और आप सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री रहते हुए मायावती ने राजा भैय्या को पोटा के तहत जेल भी भिजवाया था। इतना ही नहीं राजा भैय्या के पिता को भी जेल जाना पड़ा था।
ऐसे में बता दें कि राजा भैय्या से जुड़ी कई बातें अक्सर चर्चा में रहती हैं और ऐसा ही एक मामला है जिसमें कहा जाता है कि राजा भैय्या ने 1995 में गेस्ट हाउस कांड के दौरान मायावती को चप्पल दिखाई थी।
वहीं अब राजा भैय्या का एक इंटरव्यू निकलकर सामने आया है। जिसमें जब उनसे इसको लेकर सवाल किया तो उन्होंने इस वाकये का बखूबी जवाब दिया। बता दें कि साक्षात्कार के दौरान जब एक पत्रकार ने राजा भैय्या से पूछा कि, “क्या सही मायने में उन्होंने मायावती को 1995 में लखनऊ गेस्ट हाउस में चप्पल दिखाई थी?”
फिर ऐसे में राजा भैया ने इस सवाल के जवाब में कहा कि, ” ये सब आरोप बेबुनियाद हैं।” इतना ही नहीं राजा भैय्या ने कहा कि जिस समय लखनऊ गेस्ट हाउस कांड हुआ था तब वह अपने गांव बेंती में थे। ऐसे में चप्पल दिखाने का कोई सवाल नहीं उठता।
इसके अलावा राजा भैय्या ने इस दौरान कहा कि, ” इस तरह की हरकतें करना, किसी को चप्पल दिखाना मेरे संस्कार और संस्कृति में नहीं है। इतने लंबे सार्वजनिक जीवन में हमने भाषा की गरिमा और मंच की मर्यादा को बरकरार रखने का पूरा-पूरा प्रयास किया है और इसे आप हमारे वीडियो क्लिप्स उठाकर भी देख सकते।”
वहीं आख़िर में बता दें कि राजा भैय्या प्रतापगढ़ में कुंडा विधानसभा सीट से विधायक हैं और वह लगातार 1993 से इस सीट पर जीतते आ रहें हैं। वहीं मालूम हो कि अब उन्होंने अपनी एक पार्टी भी बना ली है। जिसका नाम जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी है।