सीएम योगी, बोलें- ‘मुजफ्फरनगर दंगे में 60 हिन्दू मरे, 1500 को हुई थी जेल, सपा की यही पहचान
यूपी चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। ऐसे में चुनावी हलचल तेज़ है और सभी दलों के अपने दावे और वादे हैं। बता दें कि उत्तरप्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फ़रवरी को होना है। इसी बीच चुनाव प्रचार में बागपत पहुँचे सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमकर सपा पर निशाना साधा।
जी हां बागपत के छपरौली पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर हमला बोलते हुए कहा कि, ” मुजफ्फरनगर दंगे में 60 से अधिक हिन्दू मारे गए थे और 1500 हिंदुओं को जेल में डाल दिया था और सपा की यही पहचान है।
” इतना ही नहीं मालूम हो कि इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सचिन और गौरव जैसे नौजवानों की हत्या इसलिए हो जाती है, क्योंकि वो अपनी बहन की रक्षा के लिए गए थे और समाजवादी पार्टी की टोपी पाप के दाग से रंगी हुई है।
#WATCH | In Baghpat, UP CM Yogi Adityanath says, “More than 60 Hindus were killed and over 1500 Hindus were put behind bars during in Muzaffarnagar riots… This is the identity of Samajwadi Party. Their cap is painted with the blood of innocent Ram Bhakts.” pic.twitter.com/KQSvrPMqhM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 29, 2022
वहीं योगी यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि सपा की टॉपी तो राम भक्तों के खून से भी रंगी हुई है। इसके अलावा सपा पर और आरोप मढ़ते हुए सीएम योगी ने कहा कि पूर्ववर्ती समाजावादी सरकार में हर तीसरे दिन दंगा होता था, लेकिन भाजपा की सरकार में 5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ।
इतना ही नहीं सीएम योगी ने कहा कि पहले दंगाईयों को सीएम आवास पर बुलाकर सम्मानित किया जाता था और पेशेवर माफियाओं पर पहले सरकार इतनी मेहरबान होती थी कि वो ही सत्ता का संचालन करते थे, लेकिन अब बागपत में हाईवे और मेडिकल कॉलेज बन रहा है और माफिया की संपत्ति पर बुलडोजर चल रहा है।
#WATCH | They (SP) give tickets to criminals. Look at their candidates from Moradabad…one of them had said ‘It’s good to see Taliban in Afghanistan’… Taliban means opposer of humanity…You’re supporting it shamelessly…and SP gives them ticket: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/dAhvKsBYEU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 29, 2022
इसके अलावा इस दौरान प्रचार के दौरान सीएम योगी ने मुलायम सिंह को भी नहीं बख्शा और कहा कि मुलायम सिंह यादव कहते थे कि लड़कों से गलती हो जाती है। ऐसे में कहीं न कहीं जग जाहिर होता है कि उनकी और समाजवादियों की संवेदना आधी आबादी या युवाओं के प्रति नहीं थी।
इतना ही नहीं आख़िर में बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने और कई मुद्दों पर भी इस दौरान पूर्ववर्ती सपा सरकार और उसके मुखिया अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव को घेरने का काम किया। बता दें कि इसी दौरान योगी ने किसान, पलायन, तालिबान और कब्रिस्तान का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि पहले गन्ना किसानों को गन्ने का मूल्य नहीं मिलता था, लेकिन अब मिल रहा है। वहीं पहले पश्चिमी यूपी से पलायन होता था औऱ व्यापारी और युवाओं का अब पलायन नहीं बल्कि प्रगति होती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में सिर्फ कब्रिस्तान की बाउंड्री का विकास दिखाई देता था, लेकिन अब पहले वाली स्थिति नहीं रही।