इस फेमस सिंगर संग शादी करने जा रही Urfi Javed? प्री-वेडिंग की तस्वीर आईं सामने…
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) कभी अपनी अतरंगी ड्रेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं तो कभी अपने लव अफेयर को लेकर। जी हां आए दिन वो सुर्खियों में रहना पसंद करती हैं। फिर भले ही कारण कोई भी क्यों न हो। ऐसे में यह कह दें कि उर्फी को लाइम-लाइट में रहना पसंद है और वो इसके लिए कुछ भी कर सकती हैं, तो शायद यह अतिश्योक्ति नहीं!
इतना ही नहीं मालूम हो कि उर्फी जावेद अक्सर ही अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो को लेकर भी इंटरनेट पर छाई रहती हैं। ऐसे में अब उनकी शादी की खबरें वायरल हो रही है और जिसे सुनकर लोग काफी हैरान नजर आ रहें हैं। आइए ऐसे में समझें क्या है उर्फी जावेद के प्री वेडिंग फोटोशूट (Urfi Javed Pre- Wedding photoshoot) की सच्चाई?…
बता दें कि इन दिनों उर्फी जावेद ‘बेवफा’ फेम सिंगर कुंवर (Kunwarr) के साथ माइनस 8 डिग्री सेल्सियस में अपने म्यूजिक एल्बम को शूट कर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस फुल बॉलीवुड की वादियों में शूटिंग वाला फील ले रही हैं। इतना ही नहीं भरी ठंड में नेट की ड्रेस पहने
एक्ट्रेस शूटिंग के साथ खूब मजे भी कर रहीं हैं और तो और ऐसे में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड हीरोइनों की तरह अपना दुपट्टा लहराते हुए अपने हीरो के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है और उसमें उर्फी ने लिखा कि, ” प्री वेडिंग शूट…” इतना ही नहीं इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया।
ऐसे में बता दें कि अब कुछ लोग इस सोच में पड़ गए कि क्या उर्फी जावेद शादी करने जा रही हैं वग़ैरह-वग़ैरह। वहीं जब हम इस दौरान उर्फी के ड्रेसिंग स्टाइल को देखते हैं तो पाते हैं कि इस वक्त वो व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिख रही है। इतना ही नहीं उनके साथ जो शख्स खड़ा नजर आ रहा है उसने ब्लैक पैंट के साथ चेक वाली शर्ट पहनी है और इस दौरान ये दोनों एक जोड़ी के रूप में
काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं और कहीं न कहीं यही देखकर सोशल मीडिया यूजर भी यह समझने लगे कि कहीं यह उर्फी का सच्ची वाला प्री-वेडिंग शूट तो नहीं? कहीं सच में उर्फी शादी तो नहीं करने वाली? वैसे इन तस्वीरों को देखकर आपके मन मे भी यही ख्याल आने वाले।
अब हम आपको बता दें कि आप जैसा सोच रहें वैसा कुछ भी नहीं है और उर्फी ने जो ‘प्री-वेडिंग शूट’ की तस्वीर साझा की है वो उनके किए नए गाने की शूटिंग के दौरान ली गई फोटो है। इतना ही नहीं मालूम हो कि इस तस्वीर में उनके साथ कोई और नहीं बल्कि सिंगर कुंवर हैं और दोनों अपने किसी नए प्रोजेक्ट की शूटिंग किसी बर्फीली जगह पर माइनस डिग्री सेल्सियस तापमान में कर रहें हैं।
View this post on Instagram
इसके अलावा आख़िर में बता दें कि उर्फी जावेद ने सिंगर कुंवर के साथ एक वीडियो भी इसी दौरान शेयर किया था और इस वीडियो में ठंड से उर्फी की हालत खराब होती नजर आ रही हैं। वहीं वह कांपती हुई सिंगर की शर्ट पकड़कर उनके साथ ‘तू जाने ना’ गाना गा रही हैं।
इसके अलावा इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा कि, “यहां माइनस 8 डिग्री टेम्पेरेचर था, इस ड्रेस में मैं केवल एक ही गाने के बारे में सोच सकती थी और वो है तू जाने ना, वैसे मैं सिंगर नहीं हूं लेकिन @kunwxrrr है !!! इसके अलावा हां वह 6’3 है, मुझे उसकी ऊंचाई से मेल खाने के लिए एक पटला चाहिए! मेरे साथ काम करने वाले हर लड़के के साथ मेरा यही मामला है! मैं 5’1 हूं, यानी घबराने वाली कोई बात नहीं है आपकी उर्फी का शादी करने का कोई प्लान नहीं है।”