पाकिस्तान ने कश्मीर हिंसा को बताया वीरो का संघर्ष
अखबार की इस खबर के अनुसार, नवाज शरीफ ने बीते दिन कश्मीर हिंसा को लेकर पाकिस्तान में मनाये गए ‘काला दिवस’ के मौके पर यह बयान दिया। अपने बयान में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के साथ हर वक्त खड़ा है। यह रिश्ता सिर्फ धर्म, सभ्यता या मानवता पर ही नहीं, बल्कि खून पर भी टिका है।
नवाज शरीफ ने अपने संदेश में कहा कि हम कश्मीरियों को कभी अकेला नहीं छोड़ेंगे। उनके मामलों को सभी कूटनीतिक, राजनैतिक और मानवाधिकार मंचों पर लड़ा जाएगा। नवाज ने कहा कि पाकिस्तान खुद को कैसे अलग रख सकता है, जब भारत अधिकृत कश्मीर में ऐसा अमानवीय रुख अख्तियार किया गया हो। उन्होंने कहा कि पूरा मुल्क (पाकिस्तान) कश्मीरियों के साथ खड़ा है।
नवाज ने यह भी कहा कि कश्मीर में आजादी की उठी लहर अब कम नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जब देश ऐसे जज्बे के साथ आगे बढ़ता है तो उन्हें आजादी के रास्ते पर कोई रोक नहीं सकता। शरीफ ने कहा कि भारत के पास ऐसे वीर संघर्ष के सामने हार मान लेने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।