बचपन में भी क्यूट और ख़ूबसूरत थी पुष्पा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, फोटो देख पहचान नहीं पाए फैंस
सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर फ़िल्मी सितारों की पुरानी तस्वीरें भी वायरल होती है. कई तस्वीरें तो स्टार्स के बचपन की होती है. कई सितारों को बचपन की तस्वीरों में उनके फैंस पहचान लेते हैं तो वहीं कई स्टार्स को फैंस पहचान नहीं पाते हैं. अब एक बार फिर से एक अभिनेत्री के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है.
दरअसल, हाल ही में एक बार फिर से एक अभिनेत्री के बचपन की तस्वीर वायरल हो रहा है. किसी ने उस अदाकारा को पहचान लिया है तो कोई उन्हें पहचान नहीं पा रहा है. ख़ास बात यह है कि आज वो अदाकारा हर किसी की जुबान पर चढ़ी हुई है. उसे ‘नेशनल क्रश’ का टैग भी मिल चुका है. वायरल तस्वीर में एक बच्ची डांस की मुद्रा में नज़र आ रही है.
तस्वीर देखने के बाद अगर आप पहचान गए है कि यह अभिनेत्री कौन है तो आपकी नज़र बड़ी तेज है और अगर आप नहीं भी पहचान पाए है तो इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. आइए आपको बता देते है कि आखिर यह बच्ची कौन सी अभिनेत्री है. इस अभिनेत्री का नाम रश्मिका मंदाना है जो कि दक्षिण भारतीय सिनेमा का जाना-माना नाम है.
रश्मिका मंदाना ने बहुत कम समय में ही फ़िल्मी दुनिया में अच्छा ख़ासा नाम कमा लिया है. अपनी अदाकारी के साथ ही रश्मिका अपनी ख़ूबसूरती और लुक्स के चलते भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. तब ही तो रश्मिका को हमारे देश में ‘नेशनल क्रश’ का टैग भी मिला है. लाखों-करोड़ों लोग रश्मिका पर फ़िदा है.
रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को विराजपेट में हुआ था. अभी वे महज 25 साल की है. मूल रूप से दक्षिण भारतीय सिनेमा में काम करने वाली रश्मिका करीब 5 साल से फिल्मों में काम कर रही हैं. उनकी पहली ही फिल्म काफी हिट रही है. बता दें कि रश्मिका ने साल 2016 में आई फिल्म ‘किरीट पार्टी’ से डेब्यू किया था.
रश्मिका कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं अब जल्द ही वे हिंदी सिनेमा में भी अपने कदम रखने जा रही है. रश्मिका अब तक ‘किरीट पार्टी’ के बाद गीता गोविंदम, डियर कॉमरेड, भीष्मा, पोगरू, चलो इत्यादि फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
पुष्पा ने बढ़ाई रश्मिका की लोकप्रियता…
रश्मिका ने हाल ही में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. जिसकी भारत सहित दुनियाभर में गूंज सुनने को मिल रही है. सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा’ में रश्मिका अल्लू अर्जुन के साथ नज़र आ रही हैं. यह फिल्म सुपर डुपर हिट हो चुकी है. इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन के साथ ही रश्मिका मंदाना की लोकप्रियता में भी गजब का इजाफ़ा कर दिया है.
रश्मिका ने अपने पांच साल के फ़िल्मी करियर में ही अच्चा ख़ासा नाम कमाने के साथ ही खूब सारा पैसा भी कमा लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रश्मिका मंदाना करीब 30 करोड़ रूपये की संपत्ति की मालकिन हैं.
रश्मिका मंदाना अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में रहती हैं. उनका बेंगलुरु में स्थित घर करीब 8 करोड़ रूपये की कीमत का है.
रश्मिका के बेंगलुरु के अलावा हैदराबाद, मुंबई और गोवा में भी आलीशान घर है. इन घरों की कीमत भी करोड़ों में है.
वहीं रश्मिका के पास कई महंगी गाड़ियां भी है. वे 50 लाख रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज सी-क्लास, 40 लाख रूपये की कीमत वाली ऑडी क्यू 3 के अलावा टोयोटा इनोवा, रेंज रोवर और हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों की मालकिन है.