राष्ट्रगान गाते हुए ऐश्वर्या ने की बड़ी गलती, लोगों ने सुनाई खरी-खरी, बेटी आराध्या की हुई तारीफ़
बच्चन परिवार का हर एक सदस्य अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहता है. ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन से लेकर उनके परिवार के सबसे छोटे सदस्य यानी कि आराध्या बच्चन तक की खूब चर्चा होती है. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन एक लोकप्रिय स्टार किड है.
अक्सर आराध्या बच्चन अपने माता-पिता के साथ नज़र आती हैं. कभी आराध्या का डांस करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरता है तो कभी भगवान राम का भजन गाती हुई आराध्या देखने को मिलती है. अब एक बार फिर से आराध्या ने सभी का दिल जीत लिया है.
सोशल मीडिया पर हाल ही में आराध्या का एक प्यारा सा वीडियो सामने आया है. ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी का गणतंत्र दिवस के मौके पर एक खास वीडियो वायरल हुआ है. जो बच्चन परिवार के फैंस को ख़ूब रास आ रहा है. वीडियो में आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या के साथ नज़र आ रही है. वीडियो को ऐश्वर्या के एक इंस्टाग्राम के फैन पेज द्वारा साझा किया गया है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर आराध्या और ऐश्वर्या देशभक्ति के रंग में डूबी हुई नज़र आईं. मां बेटी की इस चर्चित जोड़ी ने एक साथ तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ गाया. आपको जानकारी के लिए बता दें कि आराध्या और ऐश्वर्या का यह वीडियो पुराना है हालांकि इसे काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो की शुरुआत में ऐश्वर्या अपनी लाड़ली के साथ पहले झंडा फहराती हुई नज़र आ रही हैं. इसके बाद राष्ट्रगान बजता है और दोनों ‘राष्ट्रगान’ गाने लगती है. ऐश्वर्या और आराध्या के आस-पास और भी कई लोग नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में लोगों का ध्यान ऐश्वर्या के साथ ही आराध्या ने भी खींचा है. आराध्या को देखकर फैंस अब जमकर उसकी सराहना कर रहे हैं.
ऐश्वर्या और आराध्या की जोड़ी को सोशल मीडिया पर फैंस बॉलीवुड की सबसे अडोरेबल जोड़ी बता रहे हैं. फैंस एक के बाद एक वीडियो देखने के बाद ख़ूब कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट में लिखा है कि, ”बच्चन परिवार ने आराध्या को बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं. जुग जुग जियो बेटा”. जबकि आगे एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, ”बच्चन फैमिली बेस्ट है”. इसके बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”जय हिंद जय भारत”.
दूसरी ओर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐश्वर्या राय को सलाह भी दी है. कई यूजर ने ऐश्वर्या पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, ”मैडम राष्ट्रगान गाते समय सावधान की मुद्रा में खड़े होना चाहिए”. समाचार लिखे जाने तक ऐश्वर्या और आराध्या के इस वीडियो को 8700 से अधिक लाइक्स मिल चुके थे.
10 साल की है आराध्या…
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने कुछ समय की डेटिंग के बाद अप्रैल 2007 में धूमधाम से शादी की थी. दोनों की शादी में हिंदी सिनेमा के बड़े से बड़े दिग्गज़ ने हिस्सा लिया था.
शादी के बंधन में बंधने के चार साल के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या आराध्या के माता-पिता बने थे. ऐश्वर्या ने नवंबर 2011 में आराध्या को जन्म दिया था.
आराध्या अपने माता-पिता के साथ ही अपने दादा अमिताभ बच्चन और दादी जया बच्चन की भी बहुत लाड़ली है.