रवि शास्त्री ने ना रखी होती ये शर्त तो आज अमृता सिंह होती रवि शास्त्री की वाइफ…
इस शर्त की वजह से टूट गईं थी अमृता सिंह और रवि शास्त्री की सगाई। जिसके बाद सैफ की दुल्हन बनी थी अमृता सिंह...
90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार अमृता सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं। वह अक्सर अपनी फ़िल्मों से अधिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रही। बता दें कि उन्होंने ‘बेताब’ फ़िल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था और बॉलीवुड में आते ही उनका नाम सनी देओल से जुड़ गया था और फिल्म की मेकिंग के दौरान दोनों अफेयर में थे लेकिन जल्द ही इनका ब्रेकअप हो गया था।
वहीं अमृता की प्रेम कहानी यही नहीं रुकी इसके बाद भी उनका नाम किसी न किसी सेलेब्स के साथ जुड़ता रहा। मालूम हो कि भले आज एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) का नाम सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी फिर तलाक की वज़ह से सुर्खियां पाता हो,
लेकिन एक समय एक के बाद एक अफेयर की वज़ह से वो सुर्खियों में रहती थी और इसी कड़ी में एक अफेयर अमृता सिंह का क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ भी याद किया जाता है।
गौरतलब हो कि सनी देओल से ब्रेकअप के बाद अमृता की मुलाकात इंडियन क्रिकेटर रवि शास्त्री से हुई थी और क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की नजदीकियां वैसे तो अक्सर सुर्खियां बटोरती है। ऐसे में इस वजह से अमृता और रवि का रिश्ता भी एक वक्त काफ़ी सुर्खियों में आ गया था।
बता दें कि इसी बीच हुआ कुछ यूं था कि दोनों एक मैगज़ीन के कवर पेज पर नजर आए और अपने रिलेशन में होने की खबरों को और पुख्ता कर दिया।
इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स में तो कहा यहां तक जाता है कि रवि ने अमृता से सगाई भी कर ली थी और दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन इन दोनों के बीच एक ऐसी शर्ते आ गई थी। जिसकी वज़ह से दोनों पति-पत्नी बनते-बनते रह गए थे।
गौरतलब हो कि असल में हुआ ऐसा था कि सबसे पहले सनी के बाद अमृता सिंह की लाइफ में इंट्री रवि शस्त्री की हुई थी और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक दूसरे को काफी पसंद भी करते थे और शादी तक बात भी पहुँच गईं थी, लेकिन रवि शास्त्री ने शादी को लेकर एक शर्ते रख दी थी और वह शर्ते अमृता को मंजूर नही थी।
मालूम हो कि शर्त यह थी कि शादी के बाद अमृता सिंह एक्टिंग का अपना करियर छोड़ दें। लेकिन कई रिपोर्ट्स यह कहती है कि अमृता सिंह को यह बात मंजूर नहीं था।
ऐसे में उनका रिश्ता रवि शास्त्री के साथ मझधार में अटक गया और फिर इसके बाद अमृता सिंह की लाइफ में एक्टर विनोद खन्ना की एंट्री हुई और फिल्म बंटवारा की शूटिंग के दौरान इनके बीच नजदीकियां भी बढ़ीं थीं। वहीं ख़बरों की मानें तो विनोद खन्ना और अमृता सिंह शादी भी करना चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस की मां इसके आड़े आ गईं और यह शादी नहीं हो सकी।
वैसे कहते हैं कि होनी को कौन टाल सकता है और अमृता की शादी होनी जब सैफ अली खान के साथ थी। फिर किसी और से कैसे हो जाती। ऐसे में फिर आख़िरकार अमृता सिंह ने अपने से उम्र में छोटे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ शादी रचाई और जब अमृता अपने करियर के पीक पर थी उसी दौरान साल 1991 में इन दोनों ने शादी की और फिर 2004 में दोनों अलग हो गए।