‘एक इंसान में इतनी खूबियां कैसे हो सकती है, उनसे सभी को प्यार है’, जब रेखा ने की अमिताभ की तारीफ़
जब रेखा ने बिग के लिए जाहिर किया प्यार, कहा- भगवान ने उनमें सारी ख़ूबियां डाल दी, जानें और क्या कहा
क्या उसकी शख्सियत, क्या उसकी आवाज, क्या उसका रूतबा और क्या उसका अंदाज. उस शख़्स की तारीफ़ में सारे शब्द कम पड़ जाते हैं. भारतीय सिनेमा के इतिहास में उसके जैसा कलाकार आज तक नहीं हुआ. न ही उसके पहले और न ही उसके बाद. आप समझ ही गए होंगे कि आख़िर यहां किसकी बात हो रही है. नाम है अमिताभ बच्चन.
अमिताभ बच्चन को भारतीय और हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा, दिग्गज़ और महान कलाकार कहा जाता है. तब ही तो देश-दुनिया ने उन्हें ‘सदी का महानायक’ भी माना है. कोई उन्हें ‘सदी के महानायक’ के अलावा शहंशाह कहता है तो कोई उन्हें बिग बी बुलाता है. जबकि कोई उन्हें बॉलीवुड का एंग्री यंगमैन भी कहता है.
बात महानायक अमिताभ बच्चन की निकली है तो बात उनके जीवन से जुड़े एक रोचक अध्याय की भी कर लेते हैं. वो अध्याय भी एक कमाल की शख़्सियत है. उसकी अदाकारी, उसकी खूबसूरती और उसके डांस का पूरा जमाना क़ायल है. सालों से हिंदी सिनेमा से जुड़ी हुई है. उनका नाम हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में गिना जाता है. नाम है रेखा.
रेखा यानी कि सीमा. सीमा को लांघना अक्सर हानिकारक होता है हालांकि रेखा ने जब सीमाएं लांघी तो दर्शक थिरकने पर मजबूर हो गए. दर्शक उनकी खूबसूरती को निहारते रहे और उनकी अदाकारी के तो क्या ही कहने, पूछो ही मत. बात दोनों कलाकारों रेखा और अमिताभ बच्च्चन की हो रही है तो शायद आप समझ ही गए होंगे कि माजरा क्या है.
रेखा और अमिताभ बच्चन कभी एक दूसरे से बहुत प्रेम करते थे. दोनों ने ही एक ही शख़्स को धोखे में रखकर प्रेम किया था. वो है जया बच्चन. जब अमिताभ बच्चन रेखा पर फ़िदा हुए तब वे शादीशुदा थे. वहीं रेखा और जया आपस में दोस्त थीं. ऐसे में इस प्रेम कहानी में बीच का किरदार जया बच्चन ने अदा किया.
साल 1973 में बिग बी ने जया से शादी की थी और बताया जाता है कि साल 1976 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा और अमिताभ एक दूसरे को अपना दल दे बैठे थे. दोनों के बीच के रिश्ते की ख़बर जया को भी लग गई थी.
दोनों का रिश्ता करीब पांच साल तक चला और वैसे भी इस रिश्ते का अंत जल्द ही होना था. क्योंकि बिग पहले से ही किसी और की अमानत थे. उन्हें दोनों में से किसी एक को चुनना था और वो उनकी पत्नी जया थी.
बता दें कि रेखा और अमिताभ ने 10 फिल्मों में साथ में काम किया था. साल 1981 में आई फिल्म ‘सिलसिला’ में दोनों ने आख़िरी बार साथ में काम किया था. इसके बाद से अब तक 41 साल हो गए है दोनों की जोड़ी फिर कभी देखने को नहीं मिली. साल 1981 में ही दोनों की प्रेम कहानी का अंत भी हो गया था.
दोनों कलाकार हमेशा ही अपने अफ़ेयर के बारे में इंकार करते रहे है हालांकि ऐसे कई मौके आए है जब दिल की बात जुबान पर आ ही गई. एक बार जब रेखा से बिग बी को लेकर एक सवाल किया गया तो उन्होंने अमिताभ की जमकर तारीफ की थी. एक बार रेखा ने कहा था कि, अमिताभ बच्चन के अंदर भगवान ने सारी खूबियां डाल दी हैं और ये देखकर उन्हें हैरानी होती है कि एक इंसान में इतनी खूबियां कैसे हो सकती हैं.
साथ ही रेखा ने यह कहकर अपनी बात को दबाना चाहा था कि अमिताभ बच्चन से आख़िर कौन प्यार नहीं करता. हर इंसान अमिताभ बच्चन से प्यार करता है
बता दें कि साल 1976 में आई फिल्म ‘दो अनजाने’ में रेखा और अमिताभ ने पहली बार साथ काम किया था और फिर दोनों की जोड़ी ने 10 फ़िल्में साथ में की. दोनों की जोड़ी गुजरे दौर में बड़े पर्दे पर खूब पसंद की गई थी.