VIDEO: सिद्धू के करीबी मुस्तफा के बिगड़े बोल- खुदा कसम कौम के लिए घर में घुसकर मारूंगा और..
उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि जहां भी उनका कार्यक्रम है वहां हिंदुओं के कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिलनी चाहिए
पंजाब विधानसभा चुनाव में भी हिंदू मुसलमान शुरू हो गया है। हिंदू-मुसलमान का ये राग बीजेपी ने नहीं अलापा है जैसै कि उसपर अक्सर आरोप लगता रहता है। पंजाब में हिंदू-मुसलमान का ये राग कांग्रेस पार्टी की तरफ से सिद्धू के बेहद करीबी पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने अलापा है। मोहम्मद मुस्तफा के भड़काऊ बोल का वीडियो भी वायरल हो गया है। क्या है पूरा मामला आपको आगे बताते हैं।।
मोहम्मद मुस्तफा का वीडियो वायरल
विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के प्रमुख सहयोगी और रिटॉयर्ड डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने कथित तौर पर अभद्र भाषा में बयान बाजी की है। कथित वायरल वीडियो में पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा अपनी पत्नी और मलेरकोटला से कांग्रेस की उम्मीदवार और कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे।
दरअसल मुस्तफा जहां भाषण दे रहे थे वहीं एक दूसरी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम था और उसमें लोगों की भीड़ देखकर मुस्तफा आग बबूला हो गए। उन्होंने कहा कि मैं इनका कोई जलसा नहीं होने दूंगा, मैं एक कौमी सिपाही हूं, मैं आरएसएस का एजेंट नहीं हूं जो डर कर घर में घुस जाऊंगा।
@sambitswaraj, DON’T LOOK 4 YOUR STAPLE DIET “HINDU-MUSALMAN” INTO EVERYTHING. UNLESS YOUR EARDRUMS LIE DYSFUNCTIONAL, STRETCH YOUR EARS TO LISTEN “FITNON”, NOT “HINDUON”. “फितने और फ़ितनों ” MEANING MISCHIEVOUS ELEMENTS, ARE THE MOST COMMONLY USED EXPRESSIONS IN MY SAMAJ. 1\N pic.twitter.com/uqu5mmCzmZ
— MOHD MUSTAFA, FORMER IPS (@MohdMustafaips) January 22, 2022
मोहम्मद मुस्तफा ने राजनीतिक पार्टी और जिला प्रशासन को धमकाते हुए कहा कि प्रशासन और ये लोग मेरी बात को अच्छे से समझ लें, अगर मैं बिगड़ गया तो किसी के भी काबू में नहीं आऊंगा।
उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि जहां भी उनका कार्यक्रम है वहां हिंदुओं के कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा ऐसी हरकत हुई तो खुदा कसम घर में घुसकर मारूंगा, मैं कौम के लिए लड़ रहा हूं, वोट के लिए नहीं लड़ रहा।
BJP ने जताई कड़ी आपत्ति
कथित अभद्र भाषा वाला यह वीडियो सबसे पहले कथित तौर पर पंजाब बीजेपी युवा विंग के प्रवक्ता चिरांशू रतन द्वारा शेयर किया गया। भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने कहा कि मुस्तफा द्वारा इस तरह का भड़काऊ भाषण मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मलेरकोटला में चुनाव प्रचार के दौरान दिया गया। उन्होंने आरोप लगया कि मुस्तफा चुनाव से पहले इस तरह के भाषण देकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से कहा कि उन्हें इस बारे में जवाब देना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने मुस्तफा के इस बयान पर चुनाव आयोग से संज्ञान में लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मुस्तफा की पत्नी और विधायक रजिया सुल्ताना को वहां से चुनाव नहीं लड़ने दिया जाए।