कैमरे के सामने खूब रोईं योगी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने जा रही सुभावती, बताई क्यों छोड़ी बीजेपी
उत्तरप्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। ऐसे में चुनावी घमासान काफ़ी जोरदार होने की संभावना है। बता दें कि सूबे की सियासत में आए दिन नए-नए सियासी समीकरण देखने को मिल रहे हैं। कभी कोई भाजपा का दामन छोड़ सपाई हो जाता है तो कभी कोई सपा से निकलकर भाजपाई हो जाता है। ऐसे में कुल-मिलाकर देखें तो माहौल बड़ा टाइट लग रहा है। वहीं इस बार चुनाव में अब गोरखपुर शहर सीट भी हॉट सीट बनाते जा रही है।
जी हां पहले यहां से भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को प्रत्याशी बनाया। जिसके बाद अब समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बड़ा दांव खेला है। गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बीजेपी के कद्दावर नेता रहे 2018 में गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव लड़ने वाले स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को चुनाव लड़वाने की तैयारी कर ली है।
इतना ही नहीं बता दें कि सुभावती शुक्ला और उनके दोनों बेटों ने अब समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है और अखिलेश यादव ने गोरखपुर शहर सीट पर उन्हें चुनाव लड़ने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि वहीं, उपेंद्र दत्त शुक्ला के बेटों ने बीजेपी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। वहीं मालूम हो कि सपा में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए सुभावती शुक्ला और उनके बेटे ने भाजपा के ऊपर उपेक्षा का आरोप लगाया और वो इस दौरान रोते हुए भी नजर आएं।
बता दें कि एक मीडिया संस्थान से बातचीत में सुभावती शुक्ला के बेटे अरविंद शुक्ला ने कहा कि, ” मेरे पिता उपेंद्र शुक्ला अपने मृत्यु तक भाजपा में ही रहे। वे प्रदेश स्तर से लेकर मंडल स्तर तक सबको साथ लेकर चले। लेकिन उनकी मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारे परिवार से मिलने तक नहीं आए। मैं और मेरे भाई कई बार मिलने गए।”
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आख़िर मेरे परिवार ने क्या अपराध किया है और उन्होंने मेरे परिवार को आख़िर क्या दिया। वहीं इस दौरान सुभावती शुक्ला भी भावुक होती नजर आईं।
वहीं बता दें कि उपेंद्र शुक्ला एक समय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी थे और वे गोरखपुर क्षेत्र में पार्टी का ब्राह्मण चेहरा भी थे। लेकिन आज स्थितियां बदल गईं हैं और जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा से इस्तीफा दिया था।
उसके बाद उपेंद्र शुक्ला ने ही गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव लड़ा था लेकिन वे सपा के प्रवीण निषाद से चुनाव हार गए और बता दें कि उपेंद्र दत्त शुक्ला का मई 2020 में ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया था।
10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे…
सपा की नीतियों से प्रभावित होकर पूर्व BJP प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी लोकसभा उपचुनाव गोरखपुर, स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ला जी का परिवार सपा में हुआ शामिल
श्रीमती शुभावती शुक्ला, पत्नी
श्री अरविंद दत्त शुक्ला, श्री अमित दत्त शुक्ला, पुत्रसभी का स्वागत एवं अभिनंदन! pic.twitter.com/us5rHFvvyy
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 20, 2022
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। वहीं यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी और चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है।