बॉलीवुड

ऐश्वर्या-दीपिका से अमरीश-इरफ़ान-प्रियंका तक हॉलीवुड में भी चला इन 13 बॉलीवुड महारथियों का सिक्का

हिंदी सिनेमा के कई कलाकारों ने हॉलीवुड में भी काम किया है और ख़ास बात यह है कि वे हिंदी सिनेमा की तरह ही हॉलीवुड में भी सफ़ल रहे हैं. आइए आज आपको बॉलीवुड के 10 ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताते हैं.

इरफान खान…

irrfan khan

साल 2020 में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग हार चुके इरफ़ान खान अपनी गजब की अदाकारी के लिए जाने जाते थे. बॉलीवुड के इस शानदार अभिनता ने हॉलीवुड में ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’, ‘जुरासिक वर्ल्ड’, ‘न्यूयॉर्क आई लव यू’, ‘नेमसेक’ और ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था.

दीपिका पादुकोण…

deepika padukone

दीपिका पादुकोण एक सुपरस्टार अभिनेत्री हैं. बॉलीवुड में कई शानदार फ़िल्में दे चुकी दीपिका ने हॉलीवुड में ‘ट्रिपल एक्स दी एक्सजेंडर केज’ में काम किया है. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता विन डीजल नज़र आए थे.

अनिल कपूर…

anil kapoor

हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अनिल कपूर हॉलीवुड में भी अपने बेहतरीन काम से फैंस को प्रभावित कर चुके हैं. बॉलीवुड में ढेरों सफलतम फ़िल्में दे चुके अनिल कपूर ने हॉलीवुड में ‘मिशन इंपासिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल’ और ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है.

ऐश्वर्या राय बच्चन…

हिंदी सिनेमा की सफ़ल और बेहद ख़ूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन को पूरी दुनिया में पहचाना जाता हैं. ऐश्वर्या एक समय बॉलीवुड की जान थीं और उसी दौर में अभिनेत्री ने हॉलीवुड में ‘ब्राइड इन प्रेज्युडिस’, ‘मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइस’, ‘प्रोवोक्ड’, ‘द लास्ट लोगन’ और ‘द पिंक पैंथर’ जैसी फिल्मों में काम कर हर किसी को प्रभावित किया.

अनुपम खेर…

anupam kher

अनुपन खेर हिंदी सिनेमा के एक मंझे हुए अभिनेता हैं. अनुपम ने बॉलीवुड में विलेन के किरदार के साथ ही सकारात्मक रोल भी अदा किए हैं. अनुपम खेर ‘बैंड इट लाइक बेकहम’, ‘ब्रेकअवे’, ‘सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक’, ‘लस्ट कॉशन’ और ‘यू विल मीट टॉल डार्क स्ट्रेंजर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

ओम पुरी…

om puri

दिवंगत अभिनेता ओम पुरी हिंदी सिनेमा के एक शानदार अभिनेता थे. उन्होंने हॉलीवुड की ‘सिटी ऑफ ज्वॉय’, ‘ईस्ट इज ईस्ट’, ‘वेस्ट इज वेस्ट’, ‘कोड 46’, ‘वॉर’ और ‘द हंर्डेड फुट जर्नी’ जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था.

नसीरूद्दीन शाह…

nasiruddin shah

हिंदी सिनेमा के अनुभवी अभिनेता नसीरूद्दीन शाह भी हॉलीवुड में काम कर चुके हैं. नसीरूद्दीन को हॉलीवुड की ‘मानसून वेडिंग’ और ‘द ग्रेट न्यू वंडरफुल’ के अलावा ‘द लीग ऑफ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जैंटलमैन’ जैसी फिल्मों में देखा गया है.

शशि कपूर…

shashi kapoor

शशि कपूर ने अंग्रेजी अभिनेत्री जेनिफर केंडल से शादी की थी और उन्होंने अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया था. साल 1963 की फिल्म ‘द हाउसहोल्डर’ में दिवंगत अभिनेता शशि ने काम किया था. साथ ही वे ‘शेक्सपियर वाला’, ‘बांबे टॉकीज’, ‘हीट एंड डस्ट’, ‘द डिसीवर’ और ‘साइड स्ट्रीटस’ में भी नज़र आए. गौरतलब है कि शशि कपूर हॉलीवुड में काम करने वाले पहले बॉलीवुड कलाकार थे.

शबाना आजमी…

shabana azmi

हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा शबाना आजमी ने हॉलीवुड में ‘मैडम सोसात्जका’ और ‘सिटी ऑफ ज्वॉय’ में काम किया था.

अमरीश पुरी…

amrish puri

अमरीश पुरी हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित, लोकप्रिय और खूंखार खलनायक रहे हैं. साल 2005 में दुनिया को अलविदा कह चुके अमरीश पुरी ने बॉलीवुड में तक अपनी एक ख़ास पहचाना बनाई ही वाहन वे हॉलीवुड में भी सफ़ल रहे. हॉलीवुड फिल्ममेकर के स्टीफन स्पिल्बर्ग ने कहा था कि अमरीश दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और उनके प्रिय विलेन हैं. अमरीश पुरी साहब हॉलीवुड में ‘गांधी’ और ‘इंडियाना जोंस और द टैम्प्ल ऑफ धूम’ में काम कर चुके थे.

तब्बु…

tabu

हिंदी सिनेमा की बेहतरीन और ख़ूबसूरत अदाकारा तब्बु ने हॉलीवुड में दो फिल्मों में काम किया था. ‘द नेमसेक’ उनकी डेब्यू फिल्म थी और इसके बाद वे ‘द लाइफ ऑफ पाई’ में नज़र आईं.

गुलशन ग्रोवर…

gulshan grover

80 और 90 के दशक के बेहद लोकप्रिय बॉलीवुड खलनायक गुलशन ग्रोवर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से एक ख़ास पहचान बनाई है. गुलशन हॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं. हॉलीवुड में गुलशन ने ‘द सेंकेंड जंगल बुक मोगली एंड बबलू’ सहित कई फिल्मों में काम किया. वहीं वे जर्मन फ्रेंच फिल्म “Les mystères de Sadjurah”, इटैलियन फिल्म “Branchie & Prisoners of The Sun” में भी नजर
आए हैं.

प्रियंका चोपड़ा…

priyanka chopra

प्रियंका चोपड़ा ने साल 2003 में हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे और अब वे एक ग्लोबल स्टार हैं. प्रियंका की पहचान अब एक हॉलीवुड स्टार के रूप में भी होती हैं.

priyanka chopra

साल 2018 में अमेरिकी गायक निक जोनस संग शादी के बंधन में बंधने वाली प्रियंका चोपड़ा ने कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम किया है. अभिनेत्री ने हॉलीवुड में बेवॉच (2017), ए किड लाइक जेक (2018) और इज़ंट इट रोमांटिक में अभिनय किया है और अब भी वे हॉलीवुड में सक्रिय हैं.

Back to top button