Breaking news

प्यार को पाने के लिए प्रेमी बना अपराधी और रच डाली अपनी ही मौत की झूठी दास्तान…

प्यार को पाने के लिए युवक ने रची ऐसी साज़िश की पुलिस के भी खुलासा करने में फूल गए हाथ-पांव...

छपरा (बिहार)! इस स्टोरी की शुरुआत एक सवाल के साथ और सवाल यह है कि मान लीजिए आप किसी लड़की से प्यार करते हैं, लेकिन आपकी शादी उससे न हो। फिर आपका अगला कदम क्या होगा? इस सवाल का जवाब आप कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं लेकिन हम अब आपको मुद्दे की बात बताते हैं। गौरतलब हो कि बिहार से एक ऐसी कहानी निकलकर आई है। जो कहीं न कहीं काफ़ी हैरान करने वाली है।

बताते चलें कि आजकल लड़की और लड़के के बीच प्रेम होना और उसे इज़हार करना मामूली बात है और इस पड़ाव से कहीं न कहीं लगभग हर लड़की या लड़का गुजरता है, लेकिन ऐसे में सभी की कहानी सफ़ल हो और शादी में तब्दील हो यह जरूरी तो नहीं। ऐसा ही कुछ बिहार में देखने को मिला। बता दें कि यहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाना चाहता था, लेकिन उसके परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। फिर क्या था? इसके बाद युवक ने जो किया उसे जानकर अब पुलिस भी हैरान रह गई और आप सुनेंगे तो सच पूछिए आप भी हतप्रभ रह जाएंगे। आइए ऐसे में समझें पूरी कहानी…

बता दें कि यह पूरा मामला है बिहार के छपरा जिले का। जहां के बलुआ टोला गांव के एक लड़के को एक लड़की से प्रेम हो जाता है। फिर दोनों की यह प्रेम कहानी घर-परिवार और समाज से बचकर परवान चढ़ रही होती है। ऐसे में इसी बीच जब यह कहानी घर वालों को पता चलती है। फिर लड़के के घर वाले उक्त लड़की के साथ अपने लड़के का विवाह करवाने की हामी नही देते हैं। ऐसे में युवक ने अपने ही मर्डर की साजिश रच डाली।

Boyfriend Girlfriend Story

मालूम हो कि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों बिहार पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बिहार के छपरा जिले के बलुआ टोला गांव का रहने वाले 22 वर्षीय युवक मुन्ना शाह की हत्या कर दी गई है। इतना ही नहीं प्रथमदृष्टया पुलिस को यह खबर मिली थी कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में आकर की गई है और हत्या के बाद युवक के शव को गायब कर दिया गया है। ऐसे में इस केस को दर्ज करके पुलिस ने लाश ढूढ़ने की शुरुआत कर दी, लेकिन धीरे-धीरे जब यह मामला आगे बढ़ता गया। वैसे-वैसे इस पूरे केस में गड़बड़झाला नजऱ आने लगा और आख़िर में जो पुलिस के हाथ लगा। उसने सभी के कान खड़े कर दिए।

Boyfriend Girlfriend Story

बता दें कि पुलिस ने जब लाश को तलाशना शुरू किया था। तब शुरुआत में पुलिस को कुछ समझ नही आ रहा था और समझ आए भी कैसे क्योंकि एक तो हत्या का कोई सुराख नही मिल रहा था और जिन क्षेत्रों में पुलिस को लाश मिलने की संभावना थी। वहां से पुलिस को कुछ भी हाथ लग नहीं रहा था। ऐसे में आख़िर में पुलिस ने एक तरकीब निकाली कि क्यों न युवक के मोबाइल को ट्रैक किया जाए। ऐसे में फिर जो कहानी सामने आती है। उससे पुलिस भी हैरान हो जाती है। मालूम हो कि पुलिस ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद मशरक के सीमावर्ती थाना इलाके में युवक की लाश कई दिनों तक तलाशी गई। इतना ही नहीं गांव के चवर तथा नदी-तलाब में भी युवक के शव की खोज की गई, लेकिन उसका कुछ अता-पता नहीं चला।

jail

वहीं जब सारण के एसपी (SP) के निर्देश पर युवक के मोबाइल को ट्रेस किया गया। फिर मोबाइल ट्रेसिंग के बाद पुलिस को एक अहम जानकारी हाथ लगी और इसके बाद पुलिस को पता चला कि युवक ने प्रेमिका और अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी ही हत्या की साजिश रची थी। वहीं ऐसे में पुलिस ने इस साजिश को बेनक़ाब किया और काफ़ी मशक्कत के बाद युवक को मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर दरियापुर से गिरफ्तार किया। वहीं अपनी छानबीन के दौरान पुलिस ने शुरुआती दौर में जिन पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था, उन्हें भी छोड़ दिया।

बता दें कि पुलिस की पूछताछ में मुन्ना शाह ने कबूल किया कि इस साजिश में उसकी गर्लफ्रेंड भी शामिल थी। इतना ही नहीं मुन्ना ने बताया कि वो, अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था लेकिन परिजनों ने जब मना किया तो उन्हें परेशान करने के लिए और उनपर दवाब बनाने के लिए यह चाल चली थी, ताकि उन दोनो की शादी हो सके। वहीं बता दें कि अब पुलिस ने इस मामले में बताया कि साजिश के तहत मुन्ना शाह ने एक कार किराए पर ली थी और बल्ड बैंक से खून लाकर उसे रास्ते में गिरा दिया था और उसके बाद गायब हो गया था, लेकिन मोबाइल ने उसकी पोल खोल दी और अब वो पुलिस के हत्थे आ गया।

Back to top button