बुर्ज ख़लीफ़ा पर जाकर खड़ी हुई महिला, बगल से गुजरा प्लेन। देखें सांसे रोक देने वाली वीडियो…
बुर्ज ख़लीफ़ा पर जाकर आखिर क्यों खड़ी हुई महिला। देखें वीडियो...
उम्मीद के मुताबिक आप सभी ने बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) का नाम तो जरूर सुना ही होगा। जी हां क्योंकि इसी बुर्ज ख़लीफ़े का महिमा मंडन अक्षय कुमार ने अपने एक गाने में भी किया है। चलिए फिर भी आपने इसके बारे में नहीं सुना है तो हम आपको बता दें कि यह दुबई में स्थित मानव इतिहास की अबतक की सबसे ऊँची इमारत है और इस इमारत के बनने से पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था की इतनी ऊँची इमारत बनाई भी जा सकती है।
चलिए इतनी ऊंचाई की इमारत बन गई वो भी सही, लेकिन क्या आप इस बात की उम्मीद कर सकते हैं कि उसके सबसे ऊपरी हिस्से पर कोई महिला चढ़ सकती है? शायद आपका जवाब ना में हो, लेकिन बता दें कि अब एक वीडियो वायरल हो रही। जिसमें एक महिला बुर्ज खलीफा के ऊपर चढ़ी हुई दिख रही है। वहीं इस वीडियो को देखकर आपकी सांसे तेज हो सकती है। आइए ऐसे में समझते हैं पूरी कहानी…
बता दें कि अमीरात एयरलाइंस ने बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर फिर से एक बार अपना एड शूट किया है और अब इसकी चर्चा जोर-शोर से सोशल मीडिया पर हो रही है। जी हां, इस बार का एड पिछले बार के एड से भी ज्यादा खतरनाक है और यही वज़ह है कि इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं।
गौरतलब हो कि, इस वीडियो में यह साफ़ देखा जा सकता है कि एक मॉडल दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा पर खड़ी है और उसके पास से अमीरात एयरलाइंस का एक विमान होते हुए गुजर रहा है। वहीं मालूम हो कि यह एड काफी रोमांचक है और जिसे देखने के बाद लोगों के रौंगटे खड़े हो रहें हैं।
वहीं मालूम हो कि इस एड में संयुक्त अरब अमीरात की अमीरात एयरलाइंस ने अपने प्रमोशन के लिए यह वीडियो शूट किया है और इस वीडियो में प्रोफेशनल स्काइडाइवर निकोल स्मिथ को एक केबिन क्रू मेंबर के रुप में बुर्ज खलीफा की चोटी पर खड़ी देखा गया है। इतना ही नहीं बता दें कि वो इस एड में वहां खड़ी कुछ कार्ड दिखा रही है और इस बीच उनके पास से अमीरात एयरलाइंस का A- 380 विमान भी गुजरता है।
View this post on Instagram
बता दें कि उक्त महिला ने एक प्लेकार्ड हाथ में पकड़ा है। जिसमें लिखा है कि, “आइकॉनिक अमीरात A-380 को दुनिया के सबसे महान शो में उड़ाने में मदद करें।” वहीं बता दें कि इस वीडियो को एयरलाइन ने YouTube पर शेयर करते हुए लिखा है कि, “दुनिया का सबसे बड़ा शो, दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के शीर्ष पर दोस्तों को एक साथ लाता है। प्रत्येक टिकट के साथ एक निःशुल्क एक्सपो 2020 दुबई डे-पास का आनंद लें। फ्लाई एमिरेट्स, फ्लाई बेटर।”