इस हादसे की वज़ह से महिमा चौधरी का चमकता चेहरा हुआ था बर्बाद, बताते हुए आंखों से छलके आंसू…
दार्जिलिंग में जन्मीं महिमा चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं। जी हां उन्होंने ‘परदेश’ मूवी से हिंदी सिनेमा में अपना कदम रखा था। वहीं जब हम बात महिमा चौधरी के निजी जीवन की करें तो पाते हैं कि उन्होंने अपनी हाई-स्कूल तक की पढ़ाई डाउन हिल स्कूल से संपन्न की थी। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई लोरेटो कॉलेज दार्जिलिंग से पूरी की। इसके बाद उन्होंने साल 1990 में पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।
बता दें कि भले ही महिमा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ एक समय जोर-शोर से रुख किया था, लेकिन वो इस इंडस्ट्री में ज़्यादा सफल नहीं हो पाई। वहीं बता दें कि एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने सालों बाद अपने करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए।
बता दें कि महिमा चौधरी ने अपनी पहली ही मूवी से फैंस के दिलोदिमाग में जगह बना ली थी, लेकिन फिर उनके साथ कुछ ऐसा होता है, जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है। आइए ऐसे में समझें पूरी कहानी…
बता दें कि एक समय महिमा चौधरी ने खुलासा किया कि उनका शुरुआती दौर में काफ़ी सुरूर बॉलीवुड के चाहने वालों पर दिख रहा था लेकिन एक वक्त महिमा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि जिससे न सिर्फ उनका चेहरा बिगड़ गया, बल्कि फिल्मी करियर भी तबाह हो गया।
अब आप सोच में पड़े कि आखिर उनके साथ क्या हुआ था तो बता दें कि इस बात का जिक्र करते हुए महिमा की आंखें भर आईं थी और उन्होंने उस इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कैसे वो पूरी तरीके से टूट गईं थी।
गौरतलब हो कि अभिनेत्री महिमा चौधरी ने पिंकविला से बातचीत के दौरान बीते दौर में ये सभी किस्से शेयर किए थे। जिसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी कुछ बातें विस्तार से बताई। बता दें कि उस दौरान महिमा ने बताया था कि साल 1999 के करीब मैं अजय देवगन (Ajay devgn), काजोल (Kajol) और प्रकाश झा के साथ फिल्म ‘दिल क्या करे (Dil Kya Kare)’ में काम कर रही थी और शूटिंग के लिए निकलते समय बेंगलुरु में एक ट्रक ने मेरी कार को जोरदार टक्कर मार दी थी।
इतना ही नहीं अपनी बात आगे रखते हुए महिमा ने आगे बताया था कि झटका इतना तेज था कि मेरी कार की हालत बिगड़ गई और गाड़ी में लगा कांच टूटा गया। इतना ही नहीं मेरे चेहरे में उसके टुकड़े जा घुसे। ऐसे में मैं दर्द से तड़प रही थी और मुझे अस्पताल ले जाया गया जहां मेरी मां और अजय पहुंचे थे।
इसके अलावा महिमा ने बताया था कि जब मैं होश में आई तो मैंने उन दोनों को आपस में कुछ बात करते हुए देखा, उसके बाद जब मैंने अपना चेहरा शीशे में देखा तो मैं डर गई थी। मालूम हो कि मेरे चेहरे में कांच के 67 टुकड़े थे और जिसे निकाला गया। लेकिन उसके बाद मेरी हालत क्या हो सकती है। इससे आप सभी वाक़िफ़ हैं।
वहीं आख़िर में बता दें कि महिमा ने उस इंटरव्यू में बताया था कि मेरे चेहरे की सर्जरी होने में काफी लंबा समय लगा और मैंने इस दौरान खुद को घर में कैद कर लिया। मुझे धूप में निकलना मना था, मैं शीशे में अपना चेहरा भी नहीं देखती थी और फिर मुझे अपने करियर की चिंता भी सता रही थी।
मेरे पास बहुत सारी फिल्में थीं जिनकी शूटिंग मुझे करनी थी लेकिन एक हादसे ने मेरे करियर पर रोक लगा दी थी। वहीं आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि महिमा ने परदेश के अलावा दिल है तुम्हारा, बागबान, लज्जा, दीवाने, सैंडविच और धड़कन जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनके साथ हुए इस दर्दनाक हादसे ने उनकी राहें और जिंदगी ही बदल कर रख दी।
वहीं मालूम हो जब साक्षात्कार के दौरान महिमा ने इन बातों को करीब हादसे के 21 साल बाद शेयर किया था तब उनकी आंखों में आंसू साफ देखें जा सकते थे।