एक जैसी है रजनीकांत की दोनों बेटियों की किस्मत, सौंदर्या का भी हो चूका है तलाक, की दूसरी शादी
दक्षिण भारतीय सिनेमा और हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत का अपने पति और सुपरस्टार धनुष से तलाक हो गया. सोमवार को दोनों ने अपनी-अपनी राहें अलग कर ली. दोनों का तलाक के साथ एक लंबा साथ छूट गया. धनुष और ऐश्वर्या के तलाक से फैंस हैरान है.
बता दें कि रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या एक फिल्म निर्देशक हैं. उन्होंने धनुष से साल 2004 में शादी की थी और अब दोनों 18 साल बाद अलग हो गए. वैसे आज हम आपसे रजनीकांत की बड़ी बेटी नहीं बल्कि छोटी बेटी सौंदर्या रजनीकांत के बारे में बात करेंगे.
सौंदर्या की किस्मत भी अपनी बड़ी बहन ऐश्वर्या की तरह रही है.
दरअसल, सौंदर्या की भी पहली शादी कामयाब नहीं हुई थी. सौंदर्या का भी एक बार तलाक हो चुका है. रजनीकांत की छोटी बेटी और ऐश्वर्या की बहन सौंदर्या पेशे से एक ग्राफिक डिजाइनर हैं. 37 साल की सौंदर्या का जन्म 20 सितंबर 1984 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था.
सौंदर्या दो बार शादी कर चुकी हैं. उनकी पहली शादी साल 2010 में अश्विन रामकुमार से हुई थी. दोनों का एक बेटा हुआ जिसका नाम वेद है जो कि अब 6 साल का हो चुका है. हालांकि शादी के सात सालों के बाद अश्विन और सौंदर्या का रिश्ता ख़त्म हो गया था. साल 2017 में सौंदर्या और अश्विन रामकुमार ने तलाक ले लिया था.
साल 2016 में ही इस तरह की ख़बरें आने लगी थी को अश्विन और सौंदर्या के बीच में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों का रिश्ता डगमगाने लगा था और साल 2017 में दोनों ने आधिकारिक तौर पर रिश्ता ख़त्म कर लिया. तलाक के साथ दोनों का रिश्ता टूट गया. इसके बाद कुछ समय तक सौंदर्या अकेली ही रही.
तलाक के बाद सौंदर्या ने अपने एक साक्षात्कार में बताया था कि, ”मेरे पापा और धनुष की लाइफस्टाइल एक जैसी है. इसलिए मेरी बहन को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. पर मुझे अपनी शादी में काफी दिक्कतें आईं. मेरा और अश्विन का तौर तराका काफी अलग था”. हालांकि अब सौंदर्या की बड़ी बहन और धनुष की भी 18 साल पुरानी शादी टूट गई.
तलाक के बाद कुछ समय तक सौंदर्या अकेली रही और फिर जल्द ही उनकी ज़िंदगी में दोबारा प्यार की बहार आई. सौंदर्या बीच विशागन वनंगमुडी को अपना दिल दे बैठी. बता दें कि विशागन वनंगमुडी एक अभिनेता और बिजनेसमैन हैं. सौंदर्या और विशागन ने इसके बाद 11 फरवरी 2019 को शादी कर ली थी. दोनों की शाई को जल्द ही तीन साल पूरे होने वाले हैं.
बता दें कि सौंदर्या एक ग्राफिक डिजाइनर के साथ ही एक निर्माता और निर्देशक भी हैं. ख़ास बात यह है कि उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक निर्देशक के रूप में अपने कदम अपने पिता रजनीकांत की फिल्म से ही रखे थे.
निर्देशक के रूप में सौंदर्या की पहली फिल्म Kochadaiyaan थी. साल 2014 में आई इस फिल्म में रजनीकांत, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और सरथकुमार आदि ने काम किया था.
सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं सौदंर्या…
सौंदर्या सोशल मीडिया पर ख़ूब सक्रिय रहती हैं. वे अक्सर अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम के माध्यम से पोस्ट करती हैं. सौंदर्या इंस्टाग्राम पर 327 लोगों को फॉलो करती हैं. वहीं उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख 23 हजार से अधिक फ़ॉलोअर्स है. सौंदर्या अब तक इंस्टा पर 84 पोस्ट साझा कर चुकी है.