BSNL के इस ऑफर के कारण रातों-रात लाखों कस्टमर्स ने किया एयरटेल और जिओ से पोर्ट, आप भी जानें
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL इन दिनों एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आ रही है. BSNL अपने प्रीपेड प्लान्स और ऑफर्स से तमाम प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर दें रही है. अब अपने नए प्लान के तहत बीएसएनएल अपने 2399 रुपये वाले ऐनुअल प्लान में 90 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर लेकर आ रही है. BSNL ने अपने इस ऑफर को घोषणा पिछले महीने ही की थी. यह ऑफर15 जनवरी को खत्म होने वाला था, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया.
कंपनी ने यूज़र्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए अपने इस ऑफर को अभी भी जारी रखा है. 2399 रुपये वाले प्लान में कंपनी 365 दिन की वैलिडिटी दें रही है. इसके साथ ही इस प्लान की वैलिडिटी बढ़कर 455 दिन की हो जाती है. इसी तरह कंपनी अपने तीन महीने की वैलिडिटी वाले प्लान में भी दूसरी कंपनियों के मुकाबले बेहतर फायदें मुहैया करवा रही है. अगर हम इसके प्लान की जियो से तुलना करे तो जियो अपने यूजर्स को 666 की कीमत में 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर करता है. इसमें उन्हें डेली 1.5जीबी डेटा मिलता है.
वही अगर BSNL की बात करे तो इसमें क्वॉटर्ली प्लान 485 रुपये का है और इसमें आपको 90 दिन की वैलिडिटी और डेली 1.5जीबी डेटा मिलेगा. जियो के इस प्लान में आपको एक साल की वैलिडिटी भी प्राप्त होती है. इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए कंपनी इस प्लान में हर दिन 2.5जीबी डेटा आपको देती है.
अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आने वाले इस प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस का भी फायदा मिलेगा. इसके अलावा बीएसएनएल के 2399 रुपये वाले प्लान में आपको हर दिन 3जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के भी फायदें मिलने वाले है.
एयरटेल का 2999 रुपये वाला प्लान भी देखें
एयरटेल का 2999 रुपये वाला प्लान भी 365 दिन तक चलता है. इस प्लान के तहत कंपनी आपको डेली 2जीबी डेटा देती है. प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस दे रही है. इसमें सबसे खास बात यह है कि, इसमें आपको 30 दिन के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल भी मिलेगा.
वोडाफोन-आइडिया का 2899 रुपये वाला प्लान भी एक बार जान लें..
इस प्लान के तहत आपको 365 दिन तक रोज 1.5जीबी डेटा मिलेगा. प्लान में कंपनी देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर में दें रही है. रोजाना 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जैसे अडिशनल बेनिफिट भी आपको मिलेंगे. इन सभी प्लान का मुआयना करके आप देख सकते है कि आपके लिए कौन सा प्लान वाजिब है. जो आपको ज्यादा से ज्यादा फायदें दें.