तो क्या डर रहा है इस्लाम? इस घटना के बाद आप बताइए कि कौन है सच्चा मुसलमान
बीते दिनों से कश्मीर जल रहा है.
सोशल मीडिया पर हल्ला हो रहा है कि सेना मुस्लिम लोगों को मार रही है – ये इस्लाम के लोग मासूम हैं – असल में सच यह है कि आज के मुसलमान ने इस्लाम धर्म को पढ़ा ही नहीं है – इन लोगों को मौलवियों ने ट्रेनिग दी है और इन्होनें की अपनी तरह से मासूम मुसलमान बच्चों को इस्लाम पढ़ाया है –
बीते सप्ताह इसी तरह की दो घटनायें हुई हैं, जिनका जिक्र हम आज करेंगे.
हम समझने की कोशिश करेंगे कि क्या वाकई इस्लाम धर्म खतरे में है?
और बाद में यह पढेंगे कि इस्लाम धर्म को सबसे बड़ा खतरा अपने ही मुस्लिम लोगों से है.
उससे पहले आइये एक रिपोर्ट पढ़ते हैं-
कश्मीर घाटी में दम तोड़ रहे आतंकवाद को जिंदा रखने के लिए पाकिस्तान और खाड़ी देशों से हवाला के जरिए करोड़ों रुपये आ रहे हैं. कश्मीर में अलगाववाद को शह देने के साथ नई पीढ़ी को देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए इस पैसे का इस्तेमाल हो रहा है. खुफिया रिपोर्ट्स में इसका खुलासा हुआ है.