200, 50 और 20 रुपये की नई करेंसी में गांधी के साथ छपेगी पीएम मोदी की तस्वीर, सुनाई देगा भाषण!
नई दिल्ली – 200, 50 और 20 रुपए के नए नोट में पीएम मोदी के भाषण के वीडियो की बातें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि इन नए नोटों को स्मार्टफोन से स्कैन करने पर वह भाषण सुनाई देगा जो पीएम ने कालेधन और भ्रष्टाचार को लेकर पिछले साल 8 नवंबर को रात 8 बजे दिया था। हालांकि, ऐसे कई दावे किये जा रहे हैं कि ये पुरी तरह से सच है और ऐसा क्रॉस चेकिंग करने के बाद किया जा रहा है। Picture of PM in the new currency.
आप ऐसे कर सकते हैं वीडियो की जांच :
आरबीआई जल्द ही 200, 50 और 20 रुपए के नए नोट जारी करने जा रहा है। नोट जारी होने से पहले ही सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है कि इन नोटों को स्मार्टफोन में एक एप की सहायता से स्कैन करने के बाद कालेधन और भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी का भाषण सुनाई देगा।
ऐसा कहा जा रहा है कि 200, 50 और 20 रुपए के नए नोट में पीएम मोदी के भाषण को स्मार्टफोन में एक एप के जरिए सुना जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि आपको स्मार्टफोन पर Modi Keynote नाम का एक एप डाउनलोड करना होगा, जो एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
आरबीआई जारी करेगा 200, 50 और 20 के नए नोट :
कैमरे का एंगल सही होते ही पीएम के भाषण का वीडियो शुरू हो जाता है। हालांकि वीडियो नोट पर नहीं स्मार्टफोन पर नजर आता है, लेकिन इसके लिए स्मार्टफोन नए नोट के ठीक ऊपर या सामने होना चाहिए। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा था कि वह जल्द ही 20 बैंक नोट भी जारी करेगा।
केंद्रीय बैंक ने 50 रुपए के नोट के बारे में भी घोषणा की है। आरबीआई 50 रुपये नोट के बारे में कहा, “रिजर्व बैंक महात्मा गांधी श्रृंखला – 2005 में जल्द ही 50 रुपये के नोट नोटिनेशन जारी करेगा, जिसपर भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर डॉ उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और इसपर प्रिटिंग का वर्ष ‘2016’ नोट के पीछे छपा होगा।”