“26 जनवरी को PM मोदी को फिर रोकेंगे”: पंजाब सुरक्षा चूक जांच कमेटी को SFJ ने दी धमकी
पंजाब में पीएम मोदी के काफिले को रोकने के बाद अब धमकियों का दौर भी शुरू हो गया है। एक बार फिर पीएम को ब्लॉक करने की धमकी दी जा रही। आपको बता दें कि धमकियों का ये सिलसिला उस वक्त और गंभीर मामला बन गया जब पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच कर रहीं सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज इंदु मल्होत्रा को खुली धमकी दी गई। ये धमकी किसने दी, और धमकी में क्या कहा गया है, इसके बारे में आपको आगे बताते हैः
सिख फॉर जस्टिस(SFJ) ने दी धमकी
ये खुली धमकी खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने दी है। SFJ ने पूर्व जज इंदु मल्होत्रा को धमकी भरे कॉल में कहा है कि पीएम मोदी और सिखों में से किसी एक को चुनना होगा।
आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के कई वकीलों को इस मामले को लेकर धमकी भरे कॉल आ चुके हैं। इस संगठन ने वकीलों को पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले से दूर रहने की धमकी दी है। आगे आपको बताते हैं धमकी भरे वॉयस नोट में क्या-क्या धमकी दी गई है।
धमकी भरा वॉयस नोट
खालिस्तानी संगठन SFJ ने जस्टिस इंदु मल्होत्रा को एक वॉयस नोट भेजा है जिसमें कहा है, ‘हम सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज को पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले की जांच नहीं करने देंगे। पीएम मोदी और सिखों में से किसी एक को चुनना होगा। आपने SFJ के खिलाफ शिकायत दर्ज कर खुद के लिए एक बड़ा खतरा मोल लिया है।’
“26 जनवरी को पीएम को ब्लॉक करेंगे”
इस वॉयस नोट में आगे कहा गया है कि “हम 26 जनवरी को पीएम मोदी को ब्लॉक करेंगे और खालिस्तान का झंडा फहराएंगे, हम इंदु मल्होत्रा को पीएम मोदी के खिलाफ टेरर प्लॉट की जांच करने की मंजूरी नहीं देंगे। हम उन वकीलों की सूची तैयार कर रहे हैं जो विदेशों में जाते हैं और तब आप हमें शांतिपूर्वक, लोकतांत्रिक ढंग से सुनेंगे।”
50 से अधिक वकीलों को मिली धमकी
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के कई वकीलों को इसी तरह की धमकी खालिस्तानी संगठन की तरफ से मिली थी। आपको बता दें कि 50 से ज्यादा वकीलों को इंटरनेशनल नंबर से कॉल कर धमकी दी गई थी। तब SFJ ने अपने धमकी भरे वॉयस नोट में कहा था कि ‘SFJ पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी के दौरे को ब्लॉक करने के लिए जिम्मेदार है। आज अगर तुम पीएम मोदी की मदद करते हो तो ये तुम्हारी सबसे बड़ी गलती होगी।’
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए रिटायर्ड न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली जांच समिति की घोषणा की है। गौरतलब है कि पंजाब के हुसैनीवाला के ओवर ब्रिज पर पीएम मोदी के काफिले को रोकने की जिम्मेदारी SFJ ने ली थी।