Breaking news

कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज ने 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, कई एक्ट्रेस को दी ट्रेनिंग

भारत के प्रसिद्ध कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज (Birju Maharaj) का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है. पद्म विभूषण से सम्मानित 83 साल के बिरजू महाराज ने रविवार और सोमवार की दरमियानी रात दिल्ली के साकेत अस्पताल में अंतिम सांस ली. Birju Maharaj के पोते स्वरांश मिश्रा ने उनके निधन की पुष्टि की है.

बिरजू महाराज (Birju Maharaj) का जन्म उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था. इस समय वह दिल्ली में रह रहे थे. जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात बिरजू महाराज अपने पोते के साथ खेल रहे थे तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए.

birju maharaj passed away

तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दक्षिणी दिल्ली स्थित साकेत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले उन्हें किडनी की बीमारी का पता चला था और वे डायलिसिस पर थे.

पंडित बिरजू महाराज की पोती रागिनी महाराज ने कहा कि, उनका पिछले एक महीने से इलाज चल रहा था. बीती रात करीब 12:15-12:30 बजे उन्हें अचानक सांस लेने में परेशानी होने लगी. हम उन्हें 10 मिनट के भीतर अस्पताल ले आए, लेकिन उनका निधन हो गया.

birju maharaj passed away

गौरतलब है कि, देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म विभूषण से सम्मानित किये गए बिरजू महाराज को उनके शिष्यों और अनुयायियों द्वारा प्यार से पंडित-जी या महाराज-जी के नाम से पुकारा जाता था.

आपको बता दें कि, बिरजू महाराज कथक नर्तकियों के महाराज परिवार के वंशज थे, जिसमें उनके दो चाचा, शंभू महाराज और लच्छू महाराज, और उनके पिता और गुरु, अचन महाराज शामिल आदि हैं.

birju maharaj passed away

पूरी दुनिया सोशल मीडिया पर अब उन्हें दे रही श्रद्धांजलि

बता दें कि पंडित बिरजू महाराज का नाम भारत में पूरे अदब के साथ लिया जाता है. पूरी दुनिया में उनके लाखों-करोड़ों प्रशंसक हैं. सिंगर मालिनी अवस्थी और अदनान सामी ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इसी तरह देश की अन्य बड़ी सेलेब्रिटीओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.

मालिनी अवस्थी ने ट्वीट किया, “आज भारतीय संगीत की लय थम गई है. आवाजें खामोश हो गईं. कथक के राजा पंडित बिरजू महाराज हमारे बीच नहीं रहे. लखनऊ की देवधी आज वीरान हो गई है. कालिकाबिन्दादीन की गौरवमयी परम्परा की सुगन्ध पूरे विश्व में फैलाने वाले महाराज अनंत में विलीन हो गए. आह! यह एक अपूरणीय क्षति है. ॐ शांति”

birju maharaj passed away

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा है कि, ” कथक सम्राट, पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका जाना कला जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”

Back to top button