मोदी को बताया टॉप 10 अपराधी!! दर्ज हुआ मुकद्दमा
कुछ ही महीनों पहले आपने ये सुना होगा की गूगल सर्च में नरेंद्र मोदी का नाम टॉप 10 अपराधियों की सूची में देखा गया । अब इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है।
कोर्ट ने गूगल व गूगल के उच्चाधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का भी आदेश दिया है। ऐडवोकेट सुशील कुमार मिश्रा की शिकायत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई 31 अगस्त को होगी।
बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर पर ‘जंग’ छिड़ गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब मैंने गूगल से अपराधियों की सूची में से मोदी का नाम हटवाने का आग्रह किया, तो कोई जवाब नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने पुलिस का सहारा लिया। शिकायतकर्ता ने चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट के समक्ष एक याचिका दायर की, लेकिन 3 नवंबर 2015 में वह खारिज हो गई। शिकायतर्कता ने सीजेएम के आदेश को रिविजन ऐप्लिकेशन के तौर पर पुन: दायर किया, जिसके बाद कोर्ट ने यह आदेश जारी किया।