इंदौर में होटल के कमरे से वायरल हुई कैटरीना की ऐसी तस्वीरें, नीचे बिना कुछ पहने नज़र आई एक्ट्रेस
बॉलीवुड की बेहद लोकप्रिय अदाकारा कैटरीना कैफ एक सप्ताह से भी अधिक समय से मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में है. यहां कैटरीना के पति और अभिनेता विक्की कौशल अभिनेत्री सारा अली खान के साथ अपनी फिल्म ‘लुका छिपी 2’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. कैटरीना बीते शुक्रवार को विक्की के लिए इंदौर आ गई थीं.
एक सप्ताह से भी अधिक समय से कैटरीना कैफ इंदौर में होटल में ही ठहरी हुई हैं. कैटरीना शुक्रवार रात (8 जनवरी) को मुंबई से उड़ान भर कर इंदौर पहुंची थी. इसके बाद अगले ही दिन कपल ने शादी के एक माह होने का जश्न इंदौर में साथ में मनाया था और कैटरीना ने विक्की को गले लगाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी.
हाल ही में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने लोहड़ी का त्यौहार भी इंदौर में साथ में मनाया था. शादी के बाद दोनों की यह पहली लोहड़ी थी. विक्की ने कैटरीना के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की थी. जिसमें दोनों साथ में लोहड़ी का जश्न मना रहे थे.
इंदौर में शादी के एक माह और लोहड़ी का जश्न साथ मनाने के बाद अब कैटरीना कैफ ने संडे सेल्फी साझा की है. रविवार को अभिनेत्री ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. सोशल मीडिया पर अदाकारा की ये नई तस्वीरें ख़ूब वायरल हो रही है. तस्वीरों में आप उन्हें लाल रंग की लॉन्ग शर्ट में देख सकते हैं
बता दें कि शादी के पहले से ही कैटरीना कैफ ब्रेक पर है. शादी के बाद विक्की तो अपने काम पर लौट चुके हैं वहीं कैटरीना इन दिनों विक्की के साथ इंदौर में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. कैटरीना फ्री थी तो ऐसे में वे इंदौर आ गई थीं और उन्हें इंदौर काफी पसंद आ रहा है. उनकी पोस्ट के कैप्शन से भी यह साफ़ समझा जा सकता है.
लाल रंग की शर्ट पहने हुए कैटरीना ने ये तस्वीरें इंदौर के होटल में अपने रुम से साझा की है. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और वे अलग-अलग पोज दे रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम से कुल चार तस्वीरों को साझा किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, ”Indoors in इंदौर #sundayselfie”. कैटरीना तस्वीरों में हमेशा की तरह ही काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं.
कैटरीना ने रविवार दोपहर को ये तस्वीरें पोस्ट की है. समाचार लिखे जाने तक इन तस्वीरों को 22 लाख 32 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके थे. तस्वीरों पर डायना पेंटी और नेहा धूपिया जैसी अभिनेत्रियों ने भी कमेंट किए हैं. हालांकि फैंस की निगाहें कैटरीना की ख़ूबसरती के अलावा एक अन्य जगह भी गई. दरअसल तस्वीरों में एक्ट्रेस नीचे बिना कुछ पहने नज़र आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर कैटरीना की फोटोज ख़ूब वायरल हो गई है. इन पर लाइक्स के साथ ही ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं. अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ”कैप्शन कूल”. जबकि एक्ट्रेस के एक फैन ने लिखा कि, ”तीसरी फोटो में तुम जरुर विक्की की तरफ देख रही हो”. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि, ”तुर्की से ढेर सारा प्यार. मुझे आपसे और आपके देश से प्यार है”. जबकि एक अन्य फैन ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”रेड में हॉट लग रही हो”.