Bollywood

48 की उम्र में पति और बेटी संग जमकर थिरकीं ऐश्वर्या, इस गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें Video

बॉलीवुड के पावर कपल में गिने जाने वाले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. बच्चन परिवार की इस जोड़ी को देश दुनिया में पहचाना जाता है. आए दिन दोनों किसी न किसी ख़ास वजह से सुर्ख़ियों में आ जाते हैं. एक बार फिर से सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही हुआ है.

abhishek and aishwarya

ऐश्वर्या और अभिषेक जब भी साथ होते है कोई न कोई ख़ास चीज तो होती ही है. ऐसे ही जब दोनों एक समारोह के दौरान एक साथ मंच पर थे तो दोनों की जोड़ी ने धमाल मचा दिया. दरअसल, दोनों ही अपने चिर परिचित अंदाज में मंच पर थिरकते हुए नज़र आए. ख़ास बात यह रही कि मंच पर ऐश्वर्या और अभिषेक का साथ उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन ने भी दिया.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है जिसमें ऐश्वर्या और अभिषेक शानदार अंदाज में डांस कर रहे हैं. मंच पर पति-पत्नी की जोड़ी के साथ उनकी बेटी भी नज़र आ रही है. तीनों ही एक साथ नाचते हुए नज़र आ रहे हैं. बच्चन परिवार के आस-पास कुछ लोग और नज़र आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर अभिषेक, ऐश्वर्या और डांस करती हुई आराध्या का वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है और इसे ख़ूब पसंद भी किया जा रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या के एक फैन पेज द्वारा साझा किया गया है. वीडियो किसी शादी समारोह का दिखाई पड़ रहा है. वीडियो पुराना है हालांकि ऐश्वर्या का डांस देखकर फैंस बेहद खुश है.

abhishek and aishwarya and aradhya dance

aaradhyabachchan_arb नामक फैन पेज द्वारा वीडियो को पिछले साल अगस्त में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या, अभिषेक और दोनों की बेटी आराध्या तीनों मंच पर नज़र आ रहे हैं. एक ही स्टेप के साथ तीनों ‘देसी गर्ल’ गाने पर नाच रहे हैं. वहीं कपल के साथ इस दौरान मंच पर कुछ और लोग भी डांस करते हुए देखें जा सकते हैं.


ऐश्वर्या को आप वीडियो में सिल्वर कलर के सूट में देख सकते हैं. जबकि आराध्या ने लाल रंग के कपड़े पहन रखे हैं. वहीं जूनियर बच्चन इस दौरान कुर्ता पायजामा में देखने को मिले. माता-पिता के साथ मिलकर नन्हीं आराध्या ‘देसी गर्ल’ गाने पर डांस कर रही है. वहीं डांस ख़त्म होने के बाद आराध्य अपनी बेटी को खुशी में गले लगा लेती है.

abhishek and aishwarya and aradhya dance

बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक ने अप्रैल 2007 में शादी की थी. वहीं साल 2011 में दोनों माता-पिता बने थे. नवम्वर 2011 में ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या बच्चन को जन्म दिया था. आराध्या अब 10 साल की हो चुकी है.

aishwarya rai

अभिषेक के वर्कफ़्रंट की बात करें तो दिसंबर 2021 में आई उनकी फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ को काफी पसंद किया गया था. जबकि उनकी आगामी फिल्मों में ‘दसवीं’, ‘बच्चन सिंह’, ‘साहिर लुधियानवी’ बायोपिक, ‘हैप्पी एनिवर्सरी’ और ‘धूम 4’ शामिल है. दसवीं में वे एक मुख्यमंत्री के रोल में दिखेंगे. वहीं साल 2018 में फिल्म ‘फन्ने खां’ में नज़र आई ऐश्वर्या राय इस साल एक तमिल फिल्म में नज़र आएगी. मणिरत्नम की इस फिल्म का नाम ‘पोंनियिन सेलवन’ है. पोंनियिन सेलवन का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

Back to top button