भारती सिंह हुई प्रेग्नेंट: मिथुन चक्रवर्ती से बोले हर्ष लिम्बाचिया ‘मैंने दिखाया अपना हुनर’
भारत की मशहूर फीमेल कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया बहुत जल्द ही माता-पिता बनने वाले है. उन दोनों ने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी शेयर की थी. ऐसे में आपको बता दें कि, प्रेग्नेंसी में भी भारती लगातार काम कर रही हैं. वह इन दिनों कलर्स टीवी पर रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ को होस्ट कर रही हैं.
इस शो में उनके साथ पति हर्ष भी बतौर को-होस्ट नजर आ रहे है. ऐसे में उनके शो का आने वाले एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि, भारती-हर्ष शो के जज मिथुन चक्रवर्ती, करण जौहर और परिणीति चोपड़ा से मजाक करते हुए नज़र आ रहे है.
इस दौरान अभिनेता मिथुन भी कपल के सवालों का उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए नज़र आते हैं. इस शो का प्रोमो विडियो सामने आया है. इसमें सबसे पहले हर्ष स्टेज पर आते हैं और सभी से कहते हैं, ‘हर रियलिटी शो के दौरान मुझ पर कई तरह के ताने मारे गए. कब हो रहा है? शादी को 4 साल हो चुके हैं.’
इसी दौरान हर्ष अभिनेता मिथुन से भी कहते हुए नज़र आते है. ‘दादा आपने भी एक एपिसोड के दौरान मुझे ताने मारे थे. आपकी बात मुझे चुभी और मुझे गुस्सा आ गया.’ इसी दौरान भारती स्टेज पर आती है और सभी के सामने कहती है, ‘दादा इसने अपना हुनर दिखा दिया.’
मिथुन ने ले ली हर्ष-भारती की चुटकी
इसके बाद भारती और हर्ष दोनों मिथुन के पास आते हैं. उसके बाद मिथुन, भारती से कहते हैं, “एक दिल की बात कहूं, तू बुरा तो नहीं मानेगी, जब इसकी शक्ल देखी थी ना, मुझे ऐसा नहीं लगा था कि ये कर पाएगा.’
इसके बाद हर्ष, करण जौहर से कहते हैं, “सर आगे जब आएंगे तो एक कॉन्ट्रैक्ट लेकर आइएगा क्योंकि बच्चे को तो आप ही लॉन्च करने वाले है.” जाते-जाते भारती, मिथुन से कहती हुई सुनाई देती हैं, “दादा आप अब कभी किसी को मत कहना अपना हुनर दिखाओ.”
View this post on Instagram
गौरतलब है कि, प्रेग्नेंसी के समय में कोविड से बचने के लिए भारती सिंह कुछ समय के लिए अपने पति हर्ष के साथ फार्म हाउस में शिफ्ट हो गई हैं. उन्होंने एक विडियो शेयर कर घर में अंदर की झलक भी दिखाई है.
इस फार्महाउस में स्वीमिंग पूल के साथ सारी सुख-सुविधा की चीजें मौजूद हैं. इसी के साथ कॉमेडियन ने बताया कि मुंबई में बढ़ते कोरोना केस की वजह से उन्होंने यहां शिफ्ट होने का फैसला लिया है. भारती सिंह के पति हर्ष ने इस बात की जानकारी भी शेयर की है कि वह अब फार्म हाउस से ही शूटिंग करेंगी और व्लॉग बनाएंगे.
इस दौरान भारती सिंह हर्ष का मजाक बनाते हुए कहती हैं कि मैं एक छोटे से राइटर की पत्नी हूं. तो वहीं हर्ष भी भारती का मजाक बनाते हुए कहते हैं कि ‘आपको घर में रहना चाहिए, इसका एक फायदा ये होता है कि आप जिंदगी की कड़वी सच्चाई के सामने बने रहते हैं.’ हर्ष ने आगे अपने विडियो में कहा कि, ‘करें क्या झगड़ा फार्म हाउस पे (क्या हमें फार्म हाउस में लड़ना चाहिए)?’