Bollywood

जब इस एक्टर के लिए लाज-शर्म भी बेच खाई रेखा, बाथरूम में उसके सामने कपड़े खोलकर नहाई

हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा रेखा ने एक से बढ़कर एक फ़िल्मों में काम किया है. बहुत छोटी उम्र में ही उन्होंने फ़िल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. मशहूर अभिनेता जेमिनी गणेशन और अभिनेत्री पुष्पावली की बेटी रेखा ने अपने लंबे फ़िल्मी करियर में अब तक 180 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया है.

रेखा हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक हैं. वे फ़िल्मी जगत का एक ऐसा नाम है जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. 3 साल की उम्र में उन्होंने पहली फ़िल्म बाल कलाकार के रूप में की. वहीं जब वे नाबालिग थी तब ही मुख्य अभिनेत्री के किरदार उन्होंने निभाने शुरू कर दिए थे.

rekha

10 अक्टूबर 1954 को तमिलनाडु की राजधानी में चेन्नई में जन्मीं 67 वर्षीय रेखा का फ़िल्मी करियर बेहद शानदार रहा है. 70, 80 और फिर 90 के दशक में भी बड़े पर्दे पर उनका जलवा देखने को मिला. रेखा की फ़िल्मों, अदाकारी के साथ ही उन्हें उनकी गजब की ख़ूबसूरती और डांस के लिए भी जाना जाता है.

rekha

रेखा जितनी सुर्ख़ियों में अपने काम से रही है उतनी ही चर्चाओं में वे अपनी निजी ज़िंदगी के कारण भी रही. यूं तो रेखा से जुड़े ढेरों किस्से चर्चित है. हालांकि आज हम आपको उनका एक एक किस्सा बताने जा रहे हैं जो शायद आपने पहले कभी नहीं सूना हो. तो चलिए जानते है उस किस्से के बारे में.

rekha

जिस किस्से के बारे में हम आपको बता रहे हैं वो रेखा और दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा से जुड़ा हुआ है. एक समय विनोद मेहरा बॉलीवुड में बड़ा नाम थे. बता दें कि विनोद ने कई फ़िल्मों में काम किया है और रेखा एवं विनोद की जोड़ी भी कई फ़िल्मों में साथ नजर आईं.

rekha vinod mehra

रेखा और विनोद मेहरा रिश्ते में भी रह चुके हैं. दोनों कलाकारों का अफ़ेयर एक समय खूब सुर्ख़ियों में था. अमिताभ बच्चन से अलग होने के बाद रेखा का दिल विनोद मेहरा पर आया था. वहीं विनोद भी रेखा की ख़ूबसूरती पर फ़िदा हो गए थे. एक बार जब दोनों साथ में काम कर हे थे तब विनोद की एक हरकत से रेखा हैरान रह गई थीं.

rekha vinod mehra

बात है फिल्म ‘घर’ की शूटिंग के दौरान की. फ़िल्म में एक ऐसा सीन फिल्माया जाना था जहां अभिनेत्री को बाथरूम में जाकर नहाना होता है. हालांकि रेखा बाथरूम में नहाने जाती इससे पहले ही बाथरूम में विनोद पहुंच गए थे और वे छिप गए. रेखा नहाने के लिए कपड़े उतारने लगते है तब ही वे देखती है कि विनोद पीछे बेंच पर लेटे हुए उन्हें देख रहे हैं.

rekha vinod mehra

बेंच पर लेटे हुए विनोद मेहरा पर जैसे ही रेखा की नज़र पड़ती है तो वे डर जाती है और हैरान रह जाती हैं. इसके बाद वे अभिनेता को बाहर निकलने की धमकी देते है. हालांकि आपको बता दें कि यह फ़िल्म का एक सीन था.

rekha vinod mehra

रेखा-विनोद ने कर ली थी चोरी-छिपे शादी..

बताया जाता है कि रेखा और विनोद मेहरा ने अपने प्यार को शादी में तब्दील करने का फ़ैसला लिया था और दोनों कलाकारों ने चोरी-छिपे शादी भी कर ली थी. हालांकि जब शादी के बाद विनोद रखा को लेकर घर पहुंचे तो रेखा को अभिनेता की मां ने स्कीकार नहीं किया था.

rekha vinod mehra

विनोद की मां ने अभिनेत्री के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया था. लेकिन दोनों की शादी हुई या नहीं इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. रेखा ने कभी इस पर कुछ नहीं कहा है और न ही विनोद ने कुछ कहा था.

rekha and vinod mehra

Back to top button