पहली लोहड़ी पर लाल सूट में कैटरीना बनी ‘पंजाबी बहू’। Vickat ने मिलकर सेलिब्रेट किया त्योहार…
लोहड़ी पर्व पर एक-दूजे के प्यार में डूबे दिखें विक्की और कैट। तस्वीरें हुई वायरल...
देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच कई तीज-त्योहार जरूर प्रभावित हो रहें हैं, लेकिन अपनों के बीच रहकर इन त्योहारों को लोग सेलिब्रेट भी कर रहें हैं और इसी में शामिल है एक न्यूली वेडेड लव बर्ड्स यानी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ।
मालूम हो कि भले ही कोरोना ने फ़िर से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं, लेकिन इन दोनों की खुशियों पर कोई आंच नहीं आई है और इस साल कई स्टार कपल के लिए शादी के बाद पहली लोहड़ी है और इन्हीं में से एक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की भी जोड़ी है, जिन्होंने इस त्योहार को एक साथ मनाया है। आइए ऐसे में देखते हैं कि आख़िर कैसे इस न्यूली वेडेड लव बर्ड्स ने इस त्योहार को सेलिब्रेट किया।
बता दें कि बॉलीवुड की ट्रेंडिंग जोड़ियों में शामिल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने शादी के बाद अपनी पहली लोहड़ी धूमधाम से मनाई। जी हां क्योंकि विक्की कौशल पंजाबी हैं। फिर ऐसे में तो लोहड़ी का जश्न जोर शोर से ही मनना था और ऊपर से दोनों न्यूलीमैरिड कपल। ऐसे में इस बार दोनों ने धूमधाम से त्योहार को मनाया और अब उसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
बता दें कि इस दौरान दोनों एक्टर्स ने फैंस को लोहड़ी की लख लख बधाइयां देते हुए अपनी साथ में तस्वीरें शेयर की हैं और तस्वीरों में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक-दूसरे को गले से लगाए हुए हैं। इतना ही नहीं दोनों कैजुअल लुक में हैं और कैटरीना कैफ ने रेड कलर का सूट, जूती, जैकेट पहन रखी है। वहीं विक्की कौशल ने टी-शर्ट पायजामा और जैकेट पहनी है।
वहीं मालूम हो कि तस्वीरों में दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है और ये तस्वीरें साफ बताती हैं कि कपल कितना खुश है। इतना ही नहीं दोनों की मिलियन डॉलर वाली स्माइल देख आपकी भी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
इसके अलावा बता दें कि दूसरी ओर विक्की कौशल ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से जलती हुई आग की एक झलक शेयर की है और इन तस्वीरों को देखकर यही लग रहा है कि दोनों ने अपने नए घर में फेस्टिवल एंजॉय किया है।
View this post on Instagram
मालूम हो कि फोटोज में सामने लोहड़ी जल रही है। वहीं विक्की-कैटरीना इस मोमेंट को जमकर एंजॉय कर रहे हैं और दोनों एक-दूजे में खोए हुए नजर आ रहें हैं। बता दें कि इन तस्वीरों पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं और फैंस उन्हें रिटर्न में लोहड़ी की बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
गौरतलब हो कि कोई इनकी इन तस्वीरों पर माशाअल्लाह लिखकर कमेंट किया है तो कोई इन्हें देखकर नेचुरल तस्वीर और बेहद खूबसूरत कमेंट कर रहा है।
View this post on Instagram
वहीं आख़िर में बता दें कि कैटरीना और विक्की ने बीते 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी की थी और हाल ही में इनकी शादी को एक महीना पूरा हुआ है।