इस वजह से शाहरुख़ ने अजय से मांगी थी माफी, लेकिन नहीं किया माफ़, ‘करण अर्जुन’ से जुड़ा है मामला
साल 1995 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘करण अर्जुन’ हिंदी सिनेमा की शानदार फिल्मों में शुमार है. राकेश रोशन द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपने 27 साल पूरे कर लिए हैं. 13 जनवरी 1995 को यह फिल्म रिलीज हुई थी. 5.5 करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 45 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था.
‘करण अर्जुन’ साल 1995 की हिट फिल्म में शुमार है. इस फिल्म में अमरीश पुरी, काजोल, ममता कुलकर्णी, राखी गुलजार, सलमान खान, जॉनी लीवर और शाहरुख़ खान जैसे सितारों ने अहम रोल अदा किया था. फिल्म को आज भी दर्शक बड़े चाव के साथ देखना पसंद करते हैं.
फिल्म ने हाल ही में जब अपने 27 साल पूरे किए तो फिल्म से जुड़े कई किस्से सामने आए. ऐसा ही एक किस्सा यह भी है कि यह फिल्म अजय देवगन को भी ऑफर हुई थी हालांकि अजय ने इसमें काम करने से मना कर दिया था वहीं आप शायद यह भी नहीं जानते है कि पहले इस फिल्म में काम करने से शाहरुख़ खान भी इंकार कर चुके थे.
पहले सनी देओल और बॉबी देओल को ऑफर हुई थी फिल्म…
फिल्म के निर्देशक राकेश रोशन फिल्म की कहानी के हिसाब से फिल्म में असल में दो सगे भाईयों को कास्ट करना चाहते थे और ऐसे में पहले ‘करण अर्जुन’ के लिए सनी देओल और बॉबी देओल को अप्रोच किया गया. हालांकि दोनों भाई व्यस्तता के कारण इस फिल्म के लिए हामी नहीं भर सके.
फिर शाहरुख़-अजय के पास पहुंची फिल्म…
बॉबी और सनी से बात न बनने के बाद राकेश रोशन ने फिल्म के लिए शाहरुख़ खान और अजय देवगन से सम्पर्क किया. हालांकि दोनों अभिनेताओं ने पुनर्जन्म के आइडिया के चलते इंकार कर दिया.
लेकिन बाद में शाहरुख़ ने पलटी मारते हुए फिल्म के लिए हामरी भर दी. जब बात अजय तक पहुंची तो उन्हें अच्छा नहीं लगा और शाहरुख़ को अपने इस हरकत के लिए अजय ने कभी माफ़ नहीं किया.
फिर सलमान-आमिर के पास पहुंची ‘करण अर्जुन’…
शाहरुख़ और अजय के मना करने के बाद फिल्म सलमान खान और आमिर खान के पास पहुंची. दोनों को लेकर बात बन गई. हालांकि आमिर ने राकेश रोशन से अपनी व्यस्तता के करा फिल्म को 6 माह बाद शुरू करने के लिए कहा. हालांकि राकेश जल्द से जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते थे.
शाहरुख़ ने ऐसे झपटी फिल्म…
जब शाहरुख़ तक यह बात पहुंची कि आमिर व्यस्त है तो उन्होंने राकेश रोशन को फोन लगाकर इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी. आमिर को राकेश ने पूरा किस्सा सुनाया. आमिर ने खुशी-खुशी फिल्म छोड़ दी और फिर फिल्म शाहरुख़ और सलमान के साथ पूरी हुई.
पहले ‘कायनात’ था फिल्म का नाम…
राकेश रोशन की फिल्म ‘करण अर्जुन’ का पहले नाम ‘कायनात’ था. लेकिन सेट पर राकेश रोशन को इतनी बार करन और अर्जुन बोलना पड़ता था तो उन्होंने दिमाग लगाया और फिल्म का नाम ‘कायनात’ से बदलकर ‘करण अर्जुन’ रख दिया.
अजय देवगन के पिता वीरू थे ‘करण अर्जुन’ के स्टंट डायरेक्टर…
बता दें कि, अजय देवगन के पिता वीरू देवगन एक लोकप्रिय स्टंट निर्देशक थे. ‘करण अर्जुन’ में भी स्टंट डायरेक्टर की भूमिका उन्होंने ही अदा की थी. बताया जाता है कि वीरू देवगन अपने बेटे अजय के फिल्म को छोड़ने से काफी नाराज थे.