बिज्ञान और तकनीकराजनीति
हिन्दुस्तान ने बनायीं ऐसी तोप जिसकी दीवानी हुयी दुनिया
आइये नजर डालतें हैं उन बातों पर जो इसे सबसे अनोखा और खास बनातें है-
धनुष तोप की बैरल का वजन -2692 किलो ग्राम है। धनुष की रेंज 38 किमी, बोफोर्स से तक़रीबन 2 गुना है। 3 फायर प्रतिमिनट के हिसाब से लगातार डेढ़ घंटे तक फायर कर सकती है। 12 फायर प्रतिमिनट करने में भी सक्षम है। इसके एक गोले का वजन 46.5 किलो ग्राम है।
परिक्षण की बात करें तो इस तोप को सेना को सौंपने से पहले तक़रीबन 2000 राउंड ट्रायल फायर किया गया। जिसमें यह तोप मानकों पर एकदम खरी उतरी। सेना ने इसे अपने बेड़े में शामिल करने से पहले सियाचिन और राजस्थान के इलाकों में तक़रीबन 1500 राउंड फायर किया, जिसके बाद इसे भारतीय सेना मे शामिल करने का निर्णय लिया है।