इस वजह से अपने बेटे को जायदाद से निकालना चाहती हैं फराह खान! कपिल के शो में बताई पूरी कहानी…
फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan Kunder) किसी पहचान की मोहताज नहीं, उन्होंने अपने काम से काफी शोहरत और पैसा बटोरा है। बता दें कि हाल ही में वो कपिल शर्मा शो में पहुंचीं। जहाँ उनके साथ रवीना टंडन भी थीं और शो में फराह ने एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहा कि मैं अपनी पूल से बाहर निकलते वक्त गिर गई थी।
जबकि शिरीष को मुझे स्विमिंग कॉस्ट्यूम में देखकर गिरना चाहिए था लेकिन जैसे ही मैं स्लिप हुई मेरी दोनों बेटियां भाग कर आईं और मुझे उठाने लगी। वहीं मेरा बेटा मुझसे उस वक्त पासवर्ड पूछ रहा था। ऐसे में मैंने तो उसे कह दिया तू तो गया जायदाद से और फराह की ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
वहीं उल्लेखनीय बात यह है कि जब फराह और रवीना दोनों कपिल शर्मा के शो पर पहुंची तो कई दिलचस्प बातें हुई। वहीं इस दौरान जब कपिल ने फराह से पूछा कि क्या कभी किसी हीरो ने उन्हें रवीना के साथ रोमांटिक सीन की टाइमिंग बढ़ाने के लिए क्या रिश्वत दी है? फिर इसका जवाब देते हुए फराह ने कहा कि, “बोलते तो थे, सारे हीरो मरते थे इस पार।”
इतने देर में रवीना ने पलट कर जवाब दिया कि ऐसा नहीं था और कहा कि किसी ने भी उनसे ऐसा नहीं कहा कि वो उनसे प्यार करते हैं। इसके बाद कपिल ने रवीना के साथ फ़्लर्ट करने का मौका ढूंढ लिया और रवीना से कहा कि, “कई नहीं बोल पाते, मन में रखते हैं, फिर वो टीवी पे काम करने लगते हैं, वो क्या करे?”
View this post on Instagram
ऐसे में फराह ने मजाक ही मजाक में कहा कि अगर कपिल ने उन्हें अच्छी तरह से रिश्वत दी होती, तो वो उन्हें अर्चना पूरन सिंह के बजाय रवीना के साथ डांस करवाती। बहरहाल बता दें कि इस शो के एपिसोड प्रोमो में कृष्णा अभिषेक और जेमी लीवर को डांस करते हुए दिखाया गया था और कपिल ने भी अर्चना के साथ डांस किया।
इतना ही नहीं कृष्णा ने फराह की प्रसिद्ध बिरयानी के बारे में भी चुटकी ली और इस दौरान कृष्णा ने कहा कि फराह में एक गजब का टेंलेन्ट है कि अगर कहीं मुर्गा चल रहा हो तो वो चलते हुए मुर्गे का पैर का टुकड़ा निकाल लेती हैं।
वहीं आखिर में बता दें कि फराह खान को यहां तक पहुंचाने में मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान की अहम भूमिका है और फराह खान के तीन बच्चे हैं, दो बेटियां और एक बेटा। वहीं 43 की उम्र में फराह आईवीएफ के जरिए मां बनी थीं।