16 साल पहले रीना दत्त को तलाक के मिले थे 50 करोड़, आज इस हाल में ज़िन्दगी गुज़र रही है पहली पत्नी
अपने टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के माध्यम से समाज की बुरी प्रथाओं को बदलने का संदेश देने वाले आमिर खान को लेकर एक सवाल इस समय काफी ट्रेंडिंग है। वो सवाल ये है कि- अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को तलाक के बाद 50 करोड़ की रकम चुकाने वाले आमिर खान अब अपनी दूसरी पत्नी से भी अलग होकर उन्हें कितनी रकम देंगे।
अब तक दो शादी कर चुके हैं आमिर
आपको बता दें कि किरण राव आमिर खान की दूसरी बीवी हैं, इससे पहले आमिर खान ने रीना दत्ता से शादी रचाई थी। आमिर ने किरण राव के साथ रहने के लिए शादी के 16 साल बाद रीना दत्ता को तलाक दे दिया था। रीना दत्ता से आमरि खान के दो बच्चे हैं-बेटा जुनैद और बेटी इरा।
‘लगान’ की शूटिंग के दौरान किरण से मिले आमिर
रीना को तलाक देने से पहले ही आमिर खान किरण राव से मिल चुके थे। दोनों की मुलाकात लगान फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। किरण राव लगान फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करती थीं।
लगान फिल्म की शूटिंग के बाद भी आमिर खान और किरण राव की मुलाकात जारी रही और दोनों एक दूसरे के करीब आते गए। फिर आमिर ने रीना दत्ता को तलाक देकर किरण राव के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। तकरीबन डेढ़ साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद आमिर खान ने किरण राव के साथ शादी रचा ली थी।
16 साल बाद तलाक
16 साल तक किरण राव के साथ शादीशुदा जीवन में रहने के बाद आमिर खान ने और किरण राव ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला का ऐलान कर दिया है। किरण से आमिर खान को एक बेटा है जिसका नाम आजाद है। किरण से तलाक के बाद अब सवाल यह उठ रहा है कि, इस तलाक की आमिर खान कितनी कीमत चुकाएंगे?
रीना दत्ता को दिए थे 50 करोड़
आपको बता दें कि रीना से तलाक के लिए आमिर खान को लगभग 50 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। जिसे बॉलीवुड में उस समय सबसे महंगा तलाक माना गया था। आपको बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह, ऋतिक रोशन और सुजैन खान, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ सहित करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक भी महंगे तलाक की लिस्ट में शामिल हैं।