ये कैसी प्रोफेसर है? गरीब का ठेला कार से टच क्या हुआ फेंक दिए पपीते, Video वायरल
आमतौर पर कॉलेज के प्रोफेसरों को बहुत समझदार और समाज के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक माना जाता है। ये अपने स्टूडेंट्स को भी पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनने की सीख देते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में एक महिला प्रोफेसर अपनी हरकत की वजह से बदनाम हो गई। इन महिला का एक गरीब फलवाले के फल फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख हर कोई महिला प्रोफेसर की निंदा कर रहा है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि ये माजरा क्या है।
प्रोफेसर ने फेंके गरीब के फल
दरअसल भोपाल के एक निजी कॉलेज की प्रफेसर बताई जा रही इन महिला की कार पार्किंग में खड़ी थी। तभी वहां से एक फलवाला अपना ठेला लेकर गुजरा। उसका ठेला कार से गलती से टच हो गया। इससे कार को कोई नुकसान भी नहीं हुआ। लेकिन फिर भी महिला गुस्से से पागल हो गई। उसने सड़क पर गरीबवाले के ठेले से फल फेंकना शुरू कर दिए।
फलवाला बेबस खड़ा होकर महिला का तमाशा देखता रहा। उसने महिला से कहा भी कि आपकी कार का जो भी नुकसान हुआ है उसके पैसे मुझ से ले लो। लेकिन महिला ने उसकी एक न सुनी। वह तो उस गरीब के फल सड़क पर फेंक उसका नुकसान कराने पर आतुर थी।
राहगीरों ने किया मामला शांत
इस हंगामे को देख राह चल रहे कुछ लोग रुके और उन्होंने महिला को किसी तरह शांत करने की कोशिश की। ये पूरा मामला भोपाल के बरखेड़ी इलाके का बताया जा रहा है। घटना तीन दिन पहले की है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। जब महिला ये हंगामा कर रही थी तो कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया था।
लोग बोले- प्रफेसर पर कार्रवाई हो
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग महिला प्रोफेसर पर नाराजगी जाहीर कर रहे हैं। कुछ ने भोपाल पुलिस को टैग कर महिला पर कार्रवाई की मांग भी की है। एक यूजर ने लिखा “कॉलेज में प्रोफेसर होने के बावजूद महिला की हरकत किसी सड़कछाप व्यक्ति की तरह है।”
फिर दूसरे ने कहा “महिला ने जो भी करा वह बहुत गलत था। उम्मीद है कि इस फल वाले को न्याय मिलेगा।” वहीं एक कमेंट आता है “यहां गरीब फलवाले की तारीफ करनी चाहिए। उसने अपना आपा नहीं खोया और शांति से मामला निपटाने की कोशिश की। वहीं महिला प्रोफेसर पढ़ी लिखी होने के बावजूद अनपढ़ों गवारों जैसी हरकत करने लगी।”
देखें वीडियो-
The woman seen in the video is a professor in one of the Bhopal’s private university. She started throwing the fruits of the fruit vendor after her parked car was slightly touched. The vendor kept requesting her helplessnessly, that he will repair it…not to throw his fruits. pic.twitter.com/MgmaK7uz8j
— Ritesh J. (@riteshjyotii) January 11, 2022
वैसे इस पूरे वीडियो पर आपकी क्या राय है? आपके हिसाब से इस महिला प्रोफेसर को क्या सजा मिलनी चाहिए?