Modi Security Breach: रुकने के लिए सबसे खतरनाक जगह ब्रिज है; इसके नीचे कोई भी बम लगा सकता है
पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर किरण बेदी ने उठाया सवाल, कहा हत्या की थी बड़ी साजिश...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को जहां विपक्ष अपने नजरिए से देखते हुए अनाप-शनाप बयानबाज़ी कर रही और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही सवालिया निशान खड़ें कर रही। वहीं पीएम मोदी के पंजाब में सुरक्षा चूक को लेकर अब पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने बड़ा दावा कर दिया है।
गौरतलब हो कि उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी की हत्या की बड़ी साजिश थी। बता दें कि उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पंजाब पुलिस की खिचाई भी की है। आइए ऐसे में समझें कि आख़िर उन्होंने क्या कहा…
बता दें कि किरण बेदी ने पीएम के काफिले के समय पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मौजूद नहीं रहने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कोई हमले की योजना थी? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का पुल पर रूकना काफी खतरनाक था, पुल के नीचे टाइम बम लगा कर उड़ाया जा सकता था।
इतना ही नहीं अपनी बातचीत में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा कि, “राज्य के गृह मंत्री और गृह सचिव भी मौजूद नहीं थे। जिलाधिकारी भी नदारद रहे। क्या उल्लंघन एक पूर्व नियोजित साजिश थी?”
इसके अलावा उन्होंने आगे आरोप लगाया कि यह स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री की घात का मामला है। वहीं किरण बेदी ने आगे कहा कि यह पूरी तरह से प्रशासनिक विफलता है। इसके लिए डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को जवाब देना पड़ेगा।
#WATCH | On PM’s security breach, ex-IPS officer Kiran Bedi says, “The very first security breach was absence of DGP, chief secretary, home secretary& collector. Was there a plan of ambush? A bridge (flyover) is the most dangerous place to stop. Anyone can plant a bomb under it.” pic.twitter.com/WUn7IU92HD
— ANI (@ANI) January 8, 2022
बता दें कि उन्होंने कहा कि, “एक पुल के ऊपर एक वीआईपी की गाड़ी को रोक लो, और फंसा लो उसको, इससे बड़ा खतरनाक और क्या हो सकता है। बाल-बाल बच गए, प्रधानमंत्री जी इतनी देर पुल पर रहे, पुल के नीचे आप कुछ भी बम लगा सकते थे, टाइम बम लगा सकते थे, रिमोर्ट कंट्रोल से भी बम चला सकते थे।”
वहीं उल्लेखनीय हो कि बीते दिनों पंजाब के फिरोजपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की एक रैली थी, जहां से वो भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले थे। इतना ही नहीं इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब राज्य को करोड़ो रूपये की सौगात देने वाले थे, लेकिन बीच रास्ते मे ही उनके क़ाफ़िले को रोक लिया गया और एक फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट रूकने के बाद उन्होंने अपना दौरा कैंसिल कर दिया था।
जिसके बाद, कांग्रेस की ओर से इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया था कि पीएम की जान को कोई खतरा नहीं था। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि अगर पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक हुई है तो हम उसकी जांच करेंगे। फिलहाल, मैं इतना कह सकता हूं कि उनकी जान को कोई खतरा नहीं था।
वहीं आखिर में बता दें कि पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा की 117 सीटों के लिए चुनाव होना है और इस चुनाव से पूर्व जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है। ऐसे में कांग्रेस कैसे भी अपनी सत्ता सूबे में बचाएं रखना चाहती है और इसी के लिए तमाम तरीके की चाल चलने से वह बाज नहीं आ रही।