Breaking news

जब एक जलते ट्रैक्टर ने मुंबई एयरपोर्ट पर मचा दी अफरा-तफरी, जानिए कैसे टल गया बड़ा विमान हादसा

मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां यात्रियों से भरी फ्लाइट को पुशबैक देने वाले वाहन (ट्रैक्टर) में अचानक आग लग गई। यह हादसा  V26R स्टैंड पर हुआ। इस वाहन को मुंबई से जामनगर जाने वाली फ्लाइट को पुशबैक देना था।

mumbai-airport-fire-has-been-reported-on-air-india-pushback-tractor

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट AIC-647 मुंबई-जामनगर को पुशबैक देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन में अचानक आग लग गई। उस वक्त विमान पर 85 लोग सवार थे। हादसे के वक्त एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई।

mumbai-airport-fire-has-been-reported-on-air-india-pushback-tractor

हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर जल्द काबू पा लिया। इस दौरान फ्लाइट को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन इस घटना के बाद विमान ने 12.04 बजे उड़ान भरी।

mumbai-airport-fire-has-been-reported-on-air-india-pushback-tractor

बताया जा रहा है कि पुशबैक वाहन विमान को धकेलने वाला एक ट्रैक्टर होता है। एयर इंडिया की फ्लाइट को पुशबैक करने के लिए ये ट्रैक्टर लाया गया था। ये ट्रैक्टर विमान.के  काफी पास खड़ा था, तभी अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी, इस पर अभी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कुछ बयान नहीं दिया है। यह घटना अपने आप में नए तरह की है।

Back to top button