ऐसा पति दुश्मन को भी न मिले, पत्नी से बोला- आज मेरे हाथ से खाना खाओ, फिर चुपके से मिला दिया जहर
पति-पत्नी का रिश्ता बहुत पवित्र माना जाता है। जब वे शादी करते हैं तो सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाते हैं। लेकिन शादीशुदा जिंदगी में कई बार पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद होते रहते हैं। आमतौर पर ये झगड़े कुछ दिन रहते हैं और बातचीत से सुलझ जाते हैं। लेकिन बिहार के हरनौत में एक पति ने अपनी पत्नी को अपने हाथ से बने खाने में जहर डालकर दे दिया। जब आप उसकी वजह जानेंगे तो गुस्से से लाल हो जाएंगे। आपको यकीन नहीं होगा कि आज भी ऐसी घटिया सोच के लोग मौजूद हैं।
पति ने अपने हाथ से खिलाया पत्नी को खाना
दरअसल हरनौत थाने के बिचली बाजार मोहल्ले में रहने वाले लवनेश ने 2019 में चांदनी कुमारी से शादी की थी। शादी की शुरुआत में पति-पत्नी के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था। फिर नए साल में पति ने एक दिन पत्नी से कहा कि वह उसे अपने हाथों से बना खाना खिलाएगा। पति की ये बात सुन पत्नी खुश हो गई। फिर पति ने स्वादिष्ट खाना बनाया और पत्नी के कमरे में ले आया।
चुपके से खाने में मिला दिया जहर
यहां पति ने पत्नी को कुछ काम के लिए कमरे से बाहर भेजा। इस दौरान उसने खाने में जहर मिला दिया। फिर पत्नी ने जब इस जहरीले खाने को खाया तो वह मर गई। इस घटना की खबर जैसे ही मृतिका के परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। साथ ही दामाद को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया।
इस कारण बीवी को जहर देकर मारा
चांदनी के घरवालों के अनुसार लवनेश अक्सर बीवी को दहेज की बात को लेकर परेशान करता रहता था। घरवालों ने शादी में दामाद को कुछ पैसे देने का वादा किया था। हालांकि बाद में आर्थिक तंगी के चलते वे ये वादा पूरा नहीं कर पाए। इसके बाद लवनेश अक्सर बीवी को उस वादे की याद दिला पैसे की मांग करने लगा। जब चाँदनी ने कहा कि मेरे घरवाले गरीब हैं और पैसे नहीं दे पाएंगे, तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा।
पहले ही हो गया था मौत का अंदेशा
चांदनी के भाई कृतिमान भारती ने बताया कि लवनेश ने कुछ दिनों पहले ही पैसों की मांग को लेकर चाँदनी से मारपीट की थी। चाँदनी मायकेवालों से कई बार बोलती थी कि ससुरालवाले उसे एक दिन मार डालेंगे। अब वही हुआ। उन्होंने चाँदनी को जहर देकर मार दिया।
पुलिस कर रही जांच
इस मामले की सूचना मिलने के बाद लहेरी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यहां रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस आगे की जांच पड़ताल में लग गई।