श्रीमती सिद्धू ने बताया, अभी बीजेपी से इस्तीफ़ा नहीं दिया सिद्धू ने
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के इस ताज़े बयान ने एक नयी उल्झाल पैदा कर दी है। कौर जी का कहना ह की सिद्धू ने अभी पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है। जबकि कल सिद्धू ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है और उनका इस्तीफ़ा मंजूर भी कर लिया गया।
उनकी पत्नी ने बीजेपी पार्टी पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने ये सही नहीं किया है। नवजोत शुरू से ही सिर्फ पंजाब की सेवा करना चाहते थे। जिसकी वजह से करीब 12 सालों तक सिद्धू को अपनों से उपेक्षा का शिकार होना पड़ा।
सिद्धू की पत्नी ने अपने इस्तीफे की खबर को गलत बताते हुए सिद्धू के इस्तीफे को उनकी मजबूरी बताया। उन्होंने कहा कि सिद्धू परिवार के लिए राजनीती कोई पेशा नहीं है। बातों ही बातों में उन्होंने ने आम आदमी पार्टी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए, उसमे शामिल होने ही बात को भी नकारा। कौर का कहना है कि हमारा लक्ष्य पंजाब और पंजाबियों की सेवा है। हम अवसरवादी नही हैं।
फ़िलहाल सिद्धू और आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है।