Bollywood

शोएब के साथ अजमेर शरीफ़ पहुँचीं दीपिका कक्कड़, लोग बोले शौहर को कभी मंदिर के भी दर्शन करवाओ…

टीवी वर्ल्ड के पावर कपल यानी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम आज़कल राजस्थान में हैं और वे बीते दिनों अजमेर शरीफ दरगाह पहुँचें। जहां दोनों ने दरगाह में माथा टेका। वहीं शोएब ने अपनी इस विजिट की तस्वीर भी इंस्टा पर साझा की है। जिसमें दोनों एथनिक लुक में नजर आए।

Shoaib And Deepika

बता दें कि ससुराल सिमर का से घर-घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टीवी की दुनिया के मशहूर कलाकार हैं और इनकी जुगलबंदी अक्सर दर्शकों को लुभाती है। वहीं बीते दिनों ये दोनों अजमेर शरीफ दरगाह पर दुआ मांगने पहुँचें।

Shoaib And Deepika

जी हां बता दें कि शोएब ने अपनी इस यात्रा की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें दीपिका नख से शिख तक ढकी नजर आ रही हैं। वहीं कुछ फैंस को दीपिका कक्कड़ का यूं दरगाह जाना नागवार गुजरा है और वे उन्हें ट्रोल कर रहें हैं।

Shoaib And Deepika

बता दें कि शोएब और दीपिका दोनों ने इस ट्रिप पर कपड़ों की ट्यूनिंग की हुई है और दोनों ही सफेद कलर के कुर्ते-पायजामे और सलवार-सूट में दिख रहे हैं। मालूम हो कि शोएब ने कुर्ते के साथ ग्रे कलर की जैकेट पहनी है तो वहीं दीपिका ने शॉल को साथ में कैरी किया है। वहीं फोटोज शेयर करते हुए शोएब ने कैप्शन में कई हैशटैग लिखे हैं- #ajmersharif #alhamdulillah #jummahmubarak

Shoaib And Deepika

वहीं अब अजमेर शरीफ की दरगाह पर यह पावर कपल क्या मन्नत मांगने गया था? यह तो वही जानें हां लेकिन एक बात तो यह कि इन दोनों की ये फ़ोटोज़ अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और एक तरफ जहां इन तस्वीरों को देख कुछ लोग खुश हैं तो वहीं कुछ लोगों को दीपिका के इस तरह दरगाह जाने पर आपत्ति है।

बता दें कि दीपिका के दरगाह जाने पर तो एक यूजर ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर पूछा कि, ” क्या तुम शोएब को मंदिर लेकर गई हो? खुद तो पूरी तरह से मजहब बदल लिया है।”

Shoaib And Deepika

वहीं जानकारी के लिए बता दें कि 13 जनवरी को शोएब और दीपिका का एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हो रहा है। जिसका पोस्टर कपल ने गुरुवार को ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वहीं गाने का नाम है, ‘जिए तो जिए कैसे 2.0.’ और इस गाने को स्टेबिन बेन ने गाया है।

Shoaib And Deepika

Shoaib And Deepika

इसके अलावा आख़िर में बता दें कि टीवी सीरियल ससुराल सिमर का से ये दोनों स्टार करीब आए थे और फिर शादी के बंधन में बंध गए। वहीं मालूम हो कि दीपिका बिग बॉस- 12 की विनर भी रह चुकीं हैं और दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है। शोएब और दीपिका vlog भी बनाते हैं और टीवी शोज में वे दोनों अब कम ही दिखते हैं।

Back to top button