कवि कुमार विश्वास फिर हुए कपिल शर्मा के मुरीद, बोले- तू हर बार दिल चुरा ही लेता है छोरे
देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने देश दुनिया में अपनी बेहतरीन कॉमेडी से बड़ी और ख़ास पहचान बनाई है. कपिल अपने शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) से तो फैंस का भरपूर मनोरंजन करते ही हैं वहीं अब वे एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. कपिल के फैंस के लिए यह बड़ी ख़ुशख़बरी है कि अब कपिल नेट फ्लिक्स पर डेब्यू करने जा रहे हैं.
कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक ऐसा वीडियो साझा किया था जिसमें वे एक मंच पर नज़र आ रहे थे और वे कॉमेडी करते हुए सामने बैठे हुए लोगों को हंसा रहे थे. यह कपिल की नई शुरुआत की एक झलक थी. जल्द ही वे नए अवतार में नए शो में देखने को मिलने वाले हैं.
बता दें कि कपिल के नए शो का नाम ‘आइ एम नाय डन येट’ बताया जा रहा है. खबरें हैं कि यह शो 28 जनवरी से शुरू हो सकता है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि कपिल का नेटफ्लिक्स पर आने वाला यह एक स्पेशल स्टैंड अप कामेडी शो होगा. कपिल इस शो से अपने डिजिटल करियर की शुरुआत करेंगे.
हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से शो से जुड़ा एक वीडियो साझा कर इस बारे में जानकारी दी थी. वीडियो साझा करने के साथ कॉमेडियन ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, ”नेटफ्लिक्स को यह न बताएं कि मैंने फुटेज लीक कर दी है “कपिल शर्मा: ‘आइ एम नाय डन येट”.
Don’t tell Netflix that I have leaked the footage 😜 “kapil sharma: I am not done yet”! @NetflixIndia @beingu_studios #kapilsharmaonnetflix ❤️🙏 pic.twitter.com/WlcHru0rUP
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 5, 2022
कपिल ने डेढ़ मिनट का वीडियो ट्विटर पर साझा किया है. इस वीडियो में वे अपनी निजी जिंदगी के किस्से सामने बैठी हुई ऑडियंस को सुना रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस की इस पर खूब प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. वहीं देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने भी कपिल के वीडियो को देखा और ट्वीट किया.
बता दें कि कपिल शर्मा को पसंद करने वालों में कुमार विश्वास का नाम भी शामिल हैं. विश्वास देश के एक बेहद लोकप्रिय कवि हैं. वे कपिल के शो पर भी आ चुके हैं. कपिल के नए शो की झलक देखने के बाद कुमार विश्वास काफी खुश नजर आए और उन्होंने कपिल को शुभकामनाएं देते हुए उनके लिए एक भावुक नोट लिखा है.
कपिल के लिए ट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा है कि, ”तू हर बार दिल चुरा ही लेता है छोरे. ऐसे ट्वीट-व्हीट का काम हमें बता दिया कर तू तो बस लम्हा-लम्हा उदास हो जाने वाले इस मुल्क को यूं ही मुस्कराहटों की सौग़ातें सौंपता चल. जल्दी धमाल करने का वादा किया था, तो जल्दी आता हूं. लव यू”.
तू हर बार दिल चुरा ही लेता है छोरे 😂😂 ऐसे ट्वीट-व्हीट का काम हमें बता दिया कर तू तो बस लम्हा-लम्हा उदास हो जाने वाले इस मुल्क को यूँ ही मुस्कराहटों की सौग़ातें सौंपता चल😍।जल्दी धमाल करने का वादा किया था, तो जल्दी आता हूँ।लव यू ❤️❤️👍 https://t.co/KRlmgVZEWQ
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 6, 2022
बता दें कि कुमार विश्वास दो बार कपिल शर्मा के शो पर भी आ चुके हैं. एक बार वे कपिल के शो पर शायर राहत इंदौरी और शायरा शबीना अदीब के साथ आये थे. वहीं एक बार कुमार बॉलीवुड के दो मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी के साथ आए थे. अब वे एक बार फिर से कपिल के शो पर दिख सकते हैं. उन्होंने ट्वीट के अंत में इस ओर इशारा भी किया है.
बता दें कि कपिल साल 2006 में पंजाबी शो Hasde Hasande Ravo के विजता बने थे. इसके बाद उन्होंने 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफटर चैलेंज सीजन 3 जीता था. वहीं साल 2013 में कपिल ने अपना शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शुरू किया. जबकि इसके बाद वे ‘द कपिल शर्मा शो को लेकर आए.