हाऊ इज द जोश लिखकर कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर कसा तंज तो स्मृति ने दिया यह शानदार जवाब…
बीते दिन कल यानी 5 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर थे और उन्हें फिरोजपुर में एक रैली में हिस्सा लेना था। लेकिन भंटिंडा में सुरक्षा में चूक के चलते उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा। गौरतलब हो कि कुछ प्रदर्शनकारी उनके काफिले के करीब पहुंच गए थे जिससे वो आगे नहीं जा सके और इसको लेकर सुरक्षा चूक का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है।
वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी की रैली स्थगित होने के बाद तंज कसते हुए यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक ट्वीट किया और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “हाउ इज द जोश।” जिसके बाद इसपर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है। आइए समझते हैं पूरे मामले को…
बता दें कि दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी पर पलटवार किया और उन्होंने कहा कि, 20 मिनट तक पीएम मोदी की जान खतरे में रही और कांग्रेस पूछ रही कि हाउ इज द जोश? इतना ही नहीं इसी दौरान स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कई सवाल भी दागे।
स्मृति ईरानी ने कहा कि, “हम जानते हैं कि कांग्रेस मोदी से नफरत करती है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। जब पीएम मोदी के काफिले की सुरक्षा में चूक हो रही थी तो कांग्रेस नेता खुशी से उछल रहे थे।
वह पूछ रहे थे कि हाउ इज द जोश। ये किस तरह का जश्न है।” इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि मोदी से कांग्रेस नफरत करती है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
श्रीनिवास बीवी ने किया था ट्वीट…
#Punjab श्रीनिवास बीवी ने पीएम मोदी की रैली स्थगित होने के बाद बीजेपी पर तंज कसा था। श्रीनिवास ने दावा किया था कि फिरोजपुर की रैली में रखी गई कुर्सियां खाली पड़ी थीं इसलिए पीएम मोदी को वापस लौटना पड़ा। श्रीनिवास ने ट्वीट कर लिखा, ‘हाउ इज द जोश।’ #PunjabElection2022 pic.twitter.com/Kytj4gBbzz
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) January 5, 2022
गौरतलब हो कि श्रीनिवास बीवी ने पीएम मोदी की रैली स्थगित होने के बाद बीजेपी पर तंज कसा था। श्रीनिवास ने दावा किया था कि फिरोजपुर की रैली में रखी गई कुर्सियां खाली पड़ी थीं इसलिए पीएम मोदी को वापस लौटना पड़ा और उन्होंने लिखा कि, “हाउ इज द जोश।”
20 मिनट तक फ्लाइओवर में फंसे रहे थे पीएम मोदी…
वहीं बता दें कि विरोध प्रदर्शनों के कारण प्रधानमंत्री पंजाब में 15 से 20 मिनट तक एक फ्लाइओवर पर फंसे रहे और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर खामी माना है और राज्य सरकार से इस मामले में रिपोर्ट तलब किया है।
देश नहीं देगा समर्थन…
वहीं मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने श्रीनिवास बीवी के ट्वीट के जवाब में कहा कि, “जो लोग इस षड्यंत्र का हिस्सा हैं, उनसे मैं कहती हूं कि मेरा विश्वास है कि न्याय निश्चित रूप से होगा। देश के प्रधानमंत्री का बाल बांका करने की इस साजिश को देश समर्थन नहीं देगा।”
Never before in the history of our country, a state govt knowingly constructed a scenario where the PM will be brought to harm. We know Congress hates Modi, but today they tried to harm the PM of India: Union Minister & BJP leader Smriti Irani pic.twitter.com/QUEyUOOIX0
— ANI (@ANI) January 5, 2022
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, “मैं कांग्रेस को बताना चाहती हूं कि मोदी देश के लोगों के समर्थन से भारत के प्रधानमंत्री बने हैं और वह पंजाब के लोगों को 42,000 करोड़ की परियोजनाओं को समर्पित करने के लिए पंजाब जा रहे थे।
स्मृति ईरानी ने सवाल उठाया कि क्या जानबूझकर प्रधानमंत्री जी के सुरक्षा दस्ते को झूठ बोला गया? जिन लोगों ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को भंग किया, उन लोगों को प्रधानमंत्री की गाड़ी के पास तक किसने और कैसे पहुंचाया?”